आसपास….शांति समिति 1
आसपास….शांति समिति 1 हटिया. सरहुल एवं रामनवमी को लेकर जगन्नाथपुर थाना में शांति समिति कि बैठक थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया. दोनों पर्व सौहार्द्र के माहौल में मनाने की बात कही. बैठक में मंजुल केरकेट्टा, कामता उपाध्याय, रणविजय सिंह, जितेंद्र कुमार, अरुण पांडेय, […]
आसपास….शांति समिति 1 हटिया. सरहुल एवं रामनवमी को लेकर जगन्नाथपुर थाना में शांति समिति कि बैठक थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया. दोनों पर्व सौहार्द्र के माहौल में मनाने की बात कही. बैठक में मंजुल केरकेट्टा, कामता उपाध्याय, रणविजय सिंह, जितेंद्र कुमार, अरुण पांडेय, अखिलेश्वर नाथ मिश्रा, राम मनोज साहू, रामाशंकर प्रसाद, दुर्गा राम, अजय वर्मा, सरवर खान, मो नासिर, संतोष मिश्रा, पार्षद सविता लिंडा, वासुदेव टोप्पो, उर्मिला यादव मौजूद थे.