कल्याणपुर में सरहुल महोत्सव कल
कल्याणपुर में सरहुल महोत्सव कलपिपरवार. कल्याणपुर में 10 अप्रैल को प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर अपराह्न दो बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगा. शाम चार बजे सरना क्लब कल्याणपुर में सभा का आयोजन होगा. जहां शोभा यात्रा मेंं शामिल लोगों का स्वागत किया जायेगा. सिमरिया विधायक गणेश गंझू समारोह के […]
कल्याणपुर में सरहुल महोत्सव कलपिपरवार. कल्याणपुर में 10 अप्रैल को प्रकृति पर्व सरहुल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर अपराह्न दो बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगा. शाम चार बजे सरना क्लब कल्याणपुर में सभा का आयोजन होगा. जहां शोभा यात्रा मेंं शामिल लोगों का स्वागत किया जायेगा. सिमरिया विधायक गणेश गंझू समारोह के मुख्य अतिथि जबकि कुलदीप कुजूर बीडीओ टंडवा, बीपी सिंह पीओ पिपरवार, डीसी त्रिपाठी पीओ सीएचपी/सीपीपी व विस्थापित नेता भीखन गंझू विशिष्ट अतिथि होंगे. टंडवा प्रमुख सीताराम साव, उप प्रमुख बबलू सागर मुंडा, जिप सदस्य संगीता टाना भगत, झाविप्रप्र मंच के प्रेम सागर मुडा समेत पंचायत प्रतिनिधि आमंत्रित अतिथि होंगे.