12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के 156 पॉजिटिव में से 78 हुए स्वस्थ

डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत, मरीजों की सकारात्मक सोच व धैर्य के आगे कोरोना वायरस को झारखंड में शिकस्त खानी पड़ रही है.

रांची : डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत, मरीजों की सकारात्मक सोच व धैर्य के आगे कोरोना वायरस को झारखंड में शिकस्त खानी पड़ रही है. राज्य में कुल 156 पॉजिटिव लोगों में से 78 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना को मात देनेवाले योद्धाओं को अस्पताल से छुट्टी भी फूल बरसा कर दी जा रही है. शनिवार को राज्यभर में एक ही दिन में 26 मरीज स्वस्थ हुए. इनमें रांची से 23 और पलामू से तीन हैं.

रांची में कुल 93 पॉजिटिव मरीजों में 53 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि रिम्स में शनिवार को कुल 368 टेस्ट हुए. इनमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी. धनबाद में मां-बेटे पॉजिटिव निकलेशनिवार को धनबाद में दो कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. दोनों ही मां-बेटे हैं. सात मई को कैंसर का इलाज करा दोनों मुंबई से धनबाद के कुमारडुबी लौटे थे. उनके सैंपल की जांच गयी और दोनों ही पॉजिटिव पाये गये.

राज्य में कोरोना की स्थिति

जिला. . पॉजिटिव. . मौत. . स्वस्थ

रांची . . . . 93 . . . . . 2 . . 53

बोकारो . . 10 . . . . 01 . . 09

हजारीबाग 03. . . . 00 . . . 03

धनबाद . . 04 . . . 00 . . . . 02

गिरिडीह . 02. . . . 00 . . . . 02

कोडरमा . . 02. . 00 . . . 00

सिमडेगा . . 02. . 00 . . .02

देवघर . . . 04 . . . 00 . . . 02

गढ़वा . . . 23 . . . .00 . . . 02

पलामू . . . 08 . . . 00 . . . 03

जामताड़ा . . 02 . 00 . . 00

गोड्डा . . . 01 . . . 00 . . 00

दुमका . . 02 . . 00 . . 00

कुल . . .156 . . . 03 . . . 78

पॉजिटिव मरीजों के कांटैक्ट ट्रेसिंग पर 2849 लोगों के सैंपल लिये गयेरांची. झारखंड में रांची के बाद अब गढ़वा रेड जोन जिला बन गया है. एक दिन पहले ही गढ़वा के तीन में से दो मरीज ठीक हो गये थे. तीसरे की भी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. शुक्रवार को गढ़वा ग्रीन जोन में शामिल होनेवाला था. इसी दौरान एक दिन में 20 कोरोना पॉजिटिव केस मिले. इसके बाद ही गढ़वा को रेड जोन जिला में शामिल किया गया. गढ़वा में 469 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. इसमें 23 पॉजिटिव मिले हैं. 31 का रिजल्ट आना बाकी है.

वहीं, झारखंड में 24 मार्च से लेकर अब तक 24 जिलों में 19,976 सैंपल लिये जा चुके हैं. इनमें 156 संक्रमित मिले हैं. 977 की रिपोर्ट आनी बाकी है. विभाग द्वारा एक भी पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद सबसे पहले यह पता किया जाता है कि संक्रमित व्यक्ति किस-किससे मिला है. उससे मिलनेवालों के भी सैंपल लिये जाते हैं. इसे कांटैक्ट ट्रेसिंग कहते हैं. पूरे राज्य में अब तक 2849 लोगों के सैंपल कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लिये गये हैं. रांची में सर्वाधिक 1627 लोगों के सैंपल कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर लिये गये हैं. 11 जिलों में अभी तक कोई केस नहींचतरा, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, साहिबगंज, सरायकेला, पश्चिम सिंहभूम, रामगढ़, पाकुड़, लातेहार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें