नर्सों से वापस ली जायेगी मरीजों की चादर
नर्सों से वापस ली जायेगी मरीजों की चादर अब चादर बिछाने के लिए अगल से रखे जायेंगे कर्मचारी संवाददाता, रांचीनर्सों से मरीजों की चादरें वापस ली जायेगी़ सभी विभागों के वार्ड से चादर वापस मंगायी जायेगी. अब नर्स की जगह चादर बिछाने के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे़ कर्मचारियों का काम वार्ड में […]
नर्सों से वापस ली जायेगी मरीजों की चादर अब चादर बिछाने के लिए अगल से रखे जायेंगे कर्मचारी संवाददाता, रांचीनर्सों से मरीजों की चादरें वापस ली जायेगी़ सभी विभागों के वार्ड से चादर वापस मंगायी जायेगी. अब नर्स की जगह चादर बिछाने के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त किये जायेंगे़ कर्मचारियों का काम वार्ड में जाकर सिर्फ मरीजों का चादर बदलना ही होगा़ गौरतलब है कि रिम्स में भरती मरीजों की चादर समय पर नहीं बदले जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी़ अब चादर बिछाने के लिए अलग कर्मचारी रखने का निर्णय लिया गया है़ नर्सें पहले ही करने लगी थी आनाकानीरिम्स प्रबंधन ने जब नर्सों को अलग-अलग रंग की चादरें बदलने की सूचना वार्ड में दी, तो नर्सों ने आनाकानी करना शुरू कर दिया. नर्सों ने लिखित सूचना देनी शुरू कर दी कि उनके यहां कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए प्रतिदिन अलग-अलग रंग की चादरों को बिछाने में परेशानी होगी़ ऐसे में रिम्स प्रबंधन काे अलग से कर्मचारी रखने का निर्णय लेना पड़ा़ कोट:::नर्सों से चादर बदलने का कार्य करवाना मुश्किल लग रहा था, इसलिए अलग से कर्मचारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. इन कर्मचारियों का काम सिर्फ प्रत्येक वार्ड में जाकर चादर बिछाना ही होगा़ नर्सों से चादरों का स्टॉक वापस मंगा लिया जायेगा़ डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स\\\\B