चांद नजर आया, छह रजब14 कोसंवाददाता, रांचीएदार-ए-शरीया के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि आठ अप्रैल को रांची सहित राज्य के विभिन्न इलाकों मेें रजबुल मोरजज्ब महीने का चांद नजर आया. इसकी तस्दीक काजियान-ए-शरीयत ने कर दी है़, इसलिए रजब महीने की पहली तारीख नौ अप्रैल और छह रजब (छठी शरीफ) 14 अप्रैल जुमेरात है़ एदार-ए-शरीया ने कहा है कि 14 अप्रैल को पूरे देश में ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मनाया जायेगा़
चांद नजर आया, छह रजब14 को
चांद नजर आया, छह रजब14 कोसंवाददाता, रांचीएदार-ए-शरीया के नाजिम-ए-आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि आठ अप्रैल को रांची सहित राज्य के विभिन्न इलाकों मेें रजबुल मोरजज्ब महीने का चांद नजर आया. इसकी तस्दीक काजियान-ए-शरीयत ने कर दी है़, इसलिए रजब महीने की पहली तारीख नौ अप्रैल और छह रजब (छठी शरीफ) 14 अप्रैल जुमेरात […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है