रांची : झारखंड हाइकोर्ट के नव नियुक्त न्यायाधीश आनंद सेन ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने आनंद सेन को न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी.
शपथ ग्रहण के समय हाइकोर्ट के सभी न्यायाधीशगण, अधिकारी, वरीय अधिवक्ता, अधिवक्ताअों सहित राज्य के डीजीपी डीके पांडेय व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. न्यायाधीश आनंद सेन की माता पदमा सेन, धर्मपत्नी दीपान्विता सेन, पुत्री अॉवलीन सेन, पुत्र अनघ व अन्य संबंधी उपस्थित थे. शपथ ग्रहण के समय श्रीमती सेन भावुक हो गयीं. उनकी आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े. शपथ लेने के बाद न्यायाधीश सेन, न्यायाधीश डीएन पटेल की खंडपीठ में बैठे. मामलों की सुनवाई की.