युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका, नहीं हुई शिनाख्त

रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को पीपरटोेली स्थित एक कुएं से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बुला कर शव की शिनाख्त करने को कहा, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के सिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 7:07 AM
रांची : अरगोड़ा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को पीपरटोेली स्थित एक कुएं से 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. पुलिस ने स्थानीय लोगों को बुला कर शव की शिनाख्त करने को कहा, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. इसलिए पुलिस को आशंका है कि कुछ लोगों ने मिल कर किसी विवाद में युवक की हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को कुएं में फेंक दिया होगा. पुलिस ने युवक की हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मृत युवक के बारे में जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है, ताकि उसकी हत्या में शामिल लोगों के बारे पता लगाया जा सके.
अरगोड़ा पुलिस ने शव मिलने की जानकारी दूसरे थाना की पुलिस को भी दी है, ताकि दूसरे थाना क्षेत्र से पहले से अगर कोई युवक गायब है, तब उसके परिजनों से मृत युवक के शव की शिनाख्त करायी जा सकी. पुलिस के अनुसार युवक अरगोड़ा थाना क्षेत्र से बाहर का रहनेवाला हो सकता है. शुक्रवार के दिन करीब 12: 30 बजे जब कुछ लोग कुएं के समीप पहुंचे, तब एक युवक का शव दिखा. सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया.

Next Article

Exit mobile version