आनंद लोक अस्पताल को पांच एकड़ भूमि
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आनंद लोक अस्पताल के लिए रांची में अविलंब पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आनंद लाेक अस्पताल के सचिव देव कुमार सर्राफ शुक्रवार दाेपहर में प्राेजेक्ट भवन में उनसे मिलने गये थे. मुख्यमंत्री ने श्री सर्राफ काे आश्वासन दिया कि रांची में गरीबाें के लिए कम […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आनंद लोक अस्पताल के लिए रांची में अविलंब पांच एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आनंद लाेक अस्पताल के सचिव देव कुमार सर्राफ शुक्रवार दाेपहर में प्राेजेक्ट भवन में उनसे मिलने गये थे. मुख्यमंत्री ने श्री सर्राफ काे आश्वासन दिया कि रांची में गरीबाें के लिए कम कीमत पर अगर वह अस्पताल खाेलना चाहते हैं ताे सरकार इस अस्पताल की स्थापना में पूरा सहयोग करेगी.
इससे पूर्व श्री सर्राफ ने मुख्यमंत्री काे यह जानकारी दी कि कैसे उनका अस्पताल ट्रस्ट चलाता है आैर कम कीमत पर काेलकाता आैर रानीगंज में इलाज करता है. वह चाहते हैं कि झारखंड के लाेगाें काे भी इस अस्पताल का लाभ मिले.
मुख्यमंत्री ने इसे सराहनीय कदम बताते हुए उनके इस निर्णय का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को रांची शहर या इसके आसपास अस्पताल के लिए उपयुक्त जमीन चिह्नित करने का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात करने के वक्त उनके साथ वरिष्ठ नागरिक पीपी वर्मा भी थे.