Loading election data...

धौनी ने 1.59 लाख चुकाया हमर का टैक्स

धौनी की हमर की कीमत 45 लाख रुपये रांची : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने हमर का बकाया टैक्स शुक्रवार को चुका दिया. उन्होंने एकमुश्त एक लाख 59 हजार 804 रुपये चुकाया है. उनकी हमर की कीमत 45 लाख रुपये है. उसी के आधार पर उन्होंने टैक्स चुकाया है. धौनी ने जुर्माने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2016 8:38 AM

धौनी की हमर की कीमत 45 लाख रुपये

रांची : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने हमर का बकाया टैक्स शुक्रवार को चुका दिया. उन्होंने एकमुश्त एक लाख 59 हजार 804 रुपये चुकाया है. उनकी हमर की कीमत 45 लाख रुपये है.

उसी के आधार पर उन्होंने टैक्स चुकाया है. धौनी ने जुर्माने के साथ टैक्स जमा किया है. यह टैक्स वर्ष 2011 से बकाया था. टैक्स ऑनलाइन जमा कराया गया है.

जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि महेंद्र सिंह धौनी ने जिस समय हमर का रजिस्ट्रेशन कराया था, उस वक्त सालाना टैक्स जमा करने का प्रावधान था़ लेकिन, वर्ष 2011 से एकमुश्त 15 साल का टैक्स जमा करने का प्रावधान कर दिया गया है, इसलिए उनका टैक्स बकाया रह गया था. यह गाड़ी उन्होंने अमेरिकी कंपनी से खरीदी थी़

धौनी ने 13 मई 2009 में हमर खरीदी थी. उन्होंने अमेरिकन कंपनी जेनरल मोटर्स से हैवी एसयूवी हमर एच-2 की खरीदारी की थी. इस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए जिला परिवहन कार्यालय में उन्होंने आवेदन भी

किया था.

टैक्स देने में क्यों हुई देरी

धौनी ने अब तक अपनी हमर का इनवॉयस जमा नहीं किया था जिस वजह से रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं किया जा सका था.

कहां हुई थी चूक

वर्ष 2011 में ऑनलाइन प्रक्रिया में हमर की जगह स्कॉर्पियो लिखा गया था. क्योंकि, ऑनलाइन प्रक्रिया में हमर का ऑप्शन नहीं दिया गया था. हमर एक विदेशी गाड़ी है, इस वजह से चूक हो गयी.

Next Article

Exit mobile version