भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे विपक्षी दल
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि स्थानीयता को परिभाषित करने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास की प्रशंसा हो रही है. आम जनता में संतोष है. वहीं विपक्षी दल विरोध के बहाने भ्रम उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं. श्री मित्तल ने कहा कि स्थानीयता को परिभाषित करने के साथ […]
रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा कि स्थानीयता को परिभाषित करने को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास की प्रशंसा हो रही है. आम जनता में संतोष है. वहीं विपक्षी दल विरोध के बहाने भ्रम उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं.
श्री मित्तल ने कहा कि स्थानीयता को परिभाषित करने के साथ ही रघुवर सरकार ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में क्षेत्रीय भाषा का एक विषय भी समाहित किया है. साथ ही जिला में ग्रेड तीन व चार की नौकरियों को 10 वर्षों के लिए स्थानीयों के लिए शत प्रतिशत आरक्षित कर दिया है. इससे आदिवासी-मूलवासी व स्थानीयों को ही जगह मिल पायेगी.
बरवाअड्डा़ स्थानीय नीति झारखंड के मूलवासियों के हित के खिलाफ है़ स्थानीय नीति का आधार 1932 का खतियान होना चाहिए़ अलग झारखंड के लिए आंदोलन किया, अब झारखंडियों की रक्षा के लिए झामुमो एक बार फिर आंदोलन करेगा़ ये बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शनिवार को बरवाअड्डा में पत्रकारों से कही.
श्री सोरेन ने कहा कि सरकार जल्द अपना फैसला वापस ले, नहीं तो झामुमो राज्य में आर्थिक नाकेबंदी करेगा. यहां का कोयला, लोहा बाहर जाने से पूर्ण रूप से रोक दिया जायेगा़ इस दौरान काेई घटना हुई, तो इसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी़
शीघ्र लागू हो शराबबंदी : उन्होंने सरकार से राज्य में शराबबंदी यथाशीघ्र लगाने की मांग की. कहा कि शराब से कई घर-परिवार उजड़ गये है़ं महिलाएं अब शराबबंदी के खिलाफ आवाज उठाने लगी है़ं समाज जागने लगा है़ यह अच्छा संदेश है. मौके पर जिप सदस्य दुर्योधन प्रसाद चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, सचिव पवन महतो, सुधीर महतो आदि उपस्थित थ़े