सिटी एसपी ने दिया बाइक चोरी और छिनतई पर रोक लगाने का निर्देश
रांची : राजधानी मेें क्राइम कंट्रोल को लेकर सिटी एसपी किशोर कौशल ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. इसमें राजधानी के सभी थाना प्रभारी, डीएसपी और एएसपी उपस्थित थे. उन्होंने थाना प्रभारी को बाइक चोरी और छिनतई की घटना पर पूरी तरह से नियंत्रण लाने का निर्देश दिया. बाइक चोरी करनेवाले को पकड़ने के लिए […]
रांची : राजधानी मेें क्राइम कंट्रोल को लेकर सिटी एसपी किशोर कौशल ने शनिवार को समीक्षा बैठक की. इसमें राजधानी के सभी थाना प्रभारी, डीएसपी और एएसपी उपस्थित थे. उन्होंने थाना प्रभारी को बाइक चोरी और छिनतई की घटना पर पूरी तरह से नियंत्रण लाने का निर्देश दिया.
बाइक चोरी करनेवाले को पकड़ने के लिए सिटी एसपी ने सिटी डीएसपी सदुर्शन आस्तिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को लंबित केस का निष्पादन, फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश उन्होंने दिया है. बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारी को सरहुल के दौरान सुरक्षा में तैनात रहने, संदिग्ध की गतिविधियों पर निगरानी रखने का भी निर्देश सिटी एसपी ने दिया है.