22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही: शिक्षा सचिव ने उपायुक्‍तो को लिखा था पत्र, शिक्षक नियुक्ति मेरिट लिस्ट की नहीं हुई जांच

रांची: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति मेरिट लिस्ट की जांच रिपोर्ट उपायुक्तों द्वारा विभाग को नहीं भेजी गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने गत माह सभी जिलों के उपायुक्त को प्राथमिक व मध्य विद्यालय में हुई शिक्षक नियुक्ति मेरिट लिस्ट की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था़. कोडरमा में शिक्षक नियुक्ति में […]

रांची: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति मेरिट लिस्ट की जांच रिपोर्ट उपायुक्तों द्वारा विभाग को नहीं भेजी गयी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव आराधना पटनायक ने गत माह सभी जिलों के उपायुक्त को प्राथमिक व मध्य विद्यालय में हुई शिक्षक नियुक्ति मेरिट लिस्ट की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था़.
कोडरमा में शिक्षक नियुक्ति में मेधा अंक बढ़ा कर अभ्यर्थियों की नियुक्ति का मामला सामने आया था़ इसके बाद स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त को मेरिट लिस्ट की जांच करने को कहा था़ पर अब तक किसी जिले से जांच रिपोर्ट विभाग को नहीं भेजी गयी है.
विभाग के निर्देश पर अब तक केवल कोडरमा में मेरिट लिस्ट की जांच हुई है़ कोडरमा की जांच में 27 अभ्यर्थियों की नियुक्ति गलत पायी गयी़ जांच में गलत प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति का मामला सामने आया है़ कोडरमा में नियुक्ति में कई तरह की गड़बड़ी हुई है. नर्सरी शिक्षक प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति कर दी गयी़ शिक्षक नियुक्ति में सामान्य प्रावधान का भी पालन नहीं किया गया. शिक्षक नियुक्ति के लिए झारखंड से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य है. इसके बाद भी फरजी शिक्षा परिषद से पास टेट के प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति कर दी गयी़ इसके अलावा मेधा अंक में भी गड़बड़ी की गयी है़
अन्य जिलों में भी गड़बड़ी की शिकायत
राज्य के अन्य जिलों में भी शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत सामने आयी है़ शिक्षक नियुक्ति के दौरान एक अभ्यर्थी का अलग-अलग जिलों में मेधा अंक अलग होने का मामला सामने आया था. इसके अलावा नि:शक्त अभ्यर्थियों के आरक्षण में भी एकरूपता नहीं होने की बात कही गयी थी़ काउंसलिंग के दौरान कई जिलों में फरजी प्रमाण पत्र के साथ अभ्यर्थी पकड़े गये थे. पकड़े गये अभ्यर्थियों ने जिस व्यक्ति से फरजी प्रमाण पत्र लेने की बात कही थी, उसे पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
12 हजार शिक्षकों की हुई है नियुक्ति
राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 12 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई है़ शिक्षकों की नियुक्ति जिला स्तर पर हुई है़ मेरिट लिस्ट जिले में तैयार की गयी थी. नियुक्ति को लेकर स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों को समय-समय पर निर्देश दिया गया था़ इसके बाद भी नियुक्ति में विभागीय निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें