पुलिस व सीआरपीएफ वाहन उड़ाने के फिराक में थे नक्सली, भारी मात्रा में विस्फोटक व गोली बरामद
रांची: पुलिस व सीआरपीएफ के वाहन को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने चाईबासा के गुड़ीजोरी गांव में सड़क पर बम प्लांट किया था. रविवार की सुबह 10 बजे पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने उसे बरामद कर लिया. थलकोबाद से पांच किलोमीटर दूर गुंडीजोरी गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक व गोली बरामद किये गये […]
रांची: पुलिस व सीआरपीएफ के वाहन को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने चाईबासा के गुड़ीजोरी गांव में सड़क पर बम प्लांट किया था. रविवार की सुबह 10 बजे पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने उसे बरामद कर लिया. थलकोबाद से पांच किलोमीटर दूर गुंडीजोरी गांव से भारी मात्रा में विस्फोटक व गोली बरामद किये गये हैं.
197 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पुंडरिक मिश्रा को गुप्ता सूचना मिली कि नक्सलियों ने आसपास में बम प्लांट किया है. इसके बाद सीआरपीएफ व पुलिस के जवान डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ निकले. थलकोबाद से पांच किलोमीटर की दूरी पर डॉग स्क्वायड ने विस्फोटक होने का संकेत दिया. वहां जांच करने पर 303 नग की 39 गोली और 12 डेटोनेटर बरामद किये गये. कमांडेंट टीएच खान और डिप्टी कमांडेंट पुंडरिक मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
थलकोबाद गेस्ट हाउस का हो रहा था उदघाटन
बम प्लांट किये गये स्थल से पांच किलोमीटर की दूरी पर थलकोबाद गेस्ट हाउस का उदघाटन हो रहा था. इस कारण सीआरपीएफ के जवान अलर्ट थे. सीआरपीएफ को कुछ दिनों से संदिग्ध लोगों के क्षेत्र में भ्रमण करने की सूचना मिली थी. बताया जा रहा है कि नक्सलियों का दस्ता टुकड़ियों में बंट कर सारंडा में आश्रय तलाश रहा है.
सारंडा में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. सीआरपीएफ की चुस्ती ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों के विरुद्ध इस्तेमाल करने के इरादे से डेटोनेटर छिपा कर रखा गया था. नक्सलियों का प्रभाव अब समाप्त हो रहा है. ग्रामीण अब सुरक्षित महसूस करने लगे हैं.
टीएच खान, कमांडेंट, 197 सीआरपीएफ बटालियन