पिस्टल निकाल पहले जान से मारने की धमकी दी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष पर हमला

रांची: राकेश पांडेय के सहयोगियों ने रमाकांत काे जम कर पीटा और उन पर चाकू व पिस्टल के बट से हमला कर दिया. घटना में वे घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. आराेप है कि राकेश पांडेय ने पिस्टल निकाल कर रमाकांत को पहले जान से मारने की धमकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 1:00 AM
रांची: राकेश पांडेय के सहयोगियों ने रमाकांत काे जम कर पीटा और उन पर चाकू व पिस्टल के बट से हमला कर दिया. घटना में वे घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. आराेप है कि राकेश पांडेय ने पिस्टल निकाल कर रमाकांत को पहले जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद एसोसिएशन के सदस्यों के सहयोग से वे कोतवाली थाना पहुंचे. पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

रमाकांत उपाध्याय के अनुसार वह पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यालय में बैठ कर काम कर रहे थे. तभी तीन बोलेरो में सवार होकर कुछ लोग एसोसिएशन के परिसर में पहुंचे. जिनमें से एक की पहचान रमाकांत ने स्पेशल ब्रांच में काम करनेवाले राकेश पांडेय और अखिलेश्वर पांडेय के भतीजे के रूप में की. वह अपने सहयोगियों के साथ रमाकांत के चेंबर में घुस गया. उसने अपने चाचा अखिलेश्वर पांडेय के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रमाकांत को जान से मारने की धमकी दी. जब रमाकांत ने इसका विरोध किया. तब उसने उनके सहयोगियों के साथ मारपीट शुरू कर दी.

घटना के दौरान एसोसिएशन के कुछ अन्य सदस्य भी रमाकांत के साथ थे. सभी ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. रमाकांत के अनुसार कुछ दिन पहले भी उनके साथ अखिलेश्वर पांडेय ने मारपीट की थी. घटना के बाद अखिलेश्वर पांडेय ने रमाकांत को धमकी देते हुए कहा था कि अब इसका बदला मेरा भतीजा लेगा. रमाकांत ने बताया कि उन्होंने घटना के बाद सुरक्षा के लिए रांची पुलिस से बॉडीगार्ड मांगा था, लेकिन बॉडीगार्ड नहीं मिला. पुलिस अधिकारियों की ओर से उन्हें सिर्फ यह कहा गया कि अगर फिर से उनके साथ कोई मारपीट करे, तो इस बात की सूचना पुलिस को दें. पुलिस पांच मिनट के अंदर कार्रवाई करेगी.

इधर, इस संबंध में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश्वर पांडेय का कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला है़ दोनों के बीच मारपीट हुई है़ चार दिन पहले मेरे साथ हुई मारपीट के संबंध में बात करने राकेश पांडेय, रामाकांत उपाध्याय से पूछताछ करने गये थे.
हमलावरों की गिरफ्तारी तुरंत हो : योगेंद्र सिंह
पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि हमले की घटना निंदनीय है. मेंस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय के कार्यालय में घुस कर हमला किया गया है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले रमाकांत उपाध्याय ने रांची पुलिस से मिल कर अपनी सुरक्षा पर खतरा बताया था, लेकिन रांची पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कोताही बरती है. जिसका नतीजा सामने है. पुलिस एसोसिएशन इसकी निंदा करते हुए हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की मांग करती है.
हिसाब मांगने की वजह से हुआ रमाकांत पर हमला
पुलिस एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष रमाकांत उपाध्याय पर रुपये का हिसाब मांगने की वजह से हमला हुआ है. रमाकांत उपाध्याय के अनुसार पुलिस मेंस के नाम पर राज्य के 59,700 पुलिसकर्मियों के एकाउंट से तीन माह में 18 लाख रुपये कटता है. पहले पुलिस मेंस एसोसिएशन रजिस्टर नहीं था. इस वजह से रुपये का हिसाब-किताब सरकार काे नहीं देना था.

रमाकांत उपाध्याय ने हाल ही में एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन कराया है. इस वजह से उसने एसोसिएशन के आय-व्यय का ब्योरा महामंत्री से मांगा. महामंत्री को शनिवार तक आय-व्यय का ब्योरा देने का समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने ब्योरा नहीं दिया. ब्योरा नहीं देने की वजह से अब एसोसिएशन के सदस्यों को इस बात की आशंका होनी लगी है कि एसोसिएशन के नाम पर पुलिस कर्मियों के एकाउंट से जो रुपया कटता है, उसमें भारी गड़बड़ी हुई है.

इसी वजह से रमाकांत पर हमला हुआ है. यह भी बात सामने आयी कि एसोसिएशन के कुछ पूर्व अधिकारी इस काम में शामिल हैं. वे एसोसिएशन को हाइजैक कर रखना चाहते हैं, जिसका समर्थन कुछ सीनियर पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. एसोसिएशन के सदस्यों के अनुसार ऑडिट होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि पुलिसकर्मियों के एकाउंट से काटे गये रुपये में कितने की गड़बड़ी हुई है.

Next Article

Exit mobile version