बाधा: भूस्खलन रोकने के लिए बन रहा था गार्डवाल, पहाड़ी मंदिर पर पिछले सात माह से बंद है काम

रांची : पहाड़ी मंदिर में लैंड स्लाइडिंग (भू-स्खलन ) रोकने के लिए बन रहा गार्डवाल का काम सात माह से बंद है़ पूर्व एसडीओ अमित कुमार ने गत वर्ष सितंबर में यह कहते हुए काम रुकवा दिया था कि काम की तकनीकी पहलू की जांच मेकन से करायी जायेगी़ एसडीओ ने पहले मौखिक आदेश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 1:02 AM
रांची : पहाड़ी मंदिर में लैंड स्लाइडिंग (भू-स्खलन ) रोकने के लिए बन रहा गार्डवाल का काम सात माह से बंद है़ पूर्व एसडीओ अमित कुमार ने गत वर्ष सितंबर में यह कहते हुए काम रुकवा दिया था कि काम की तकनीकी पहलू की जांच मेकन से करायी जायेगी़ एसडीओ ने पहले मौखिक आदेश पर काम रोकने को कहा, पर मौखिक आदेश पर काम नहीं रोके जाने पर उन्होंने आरआरडीए सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा़ गार्डवाल बनाये जाने की तकनीकी जांच की बात कही़ .

पहाड़ी मंदिर पर गार्ड वाल बनाने का काम नगर विकास विभाग के निर्देश पर हो रहा था, इसलिए आरआरडीए ने इसकी जानकारी नगर विकास सचिव को दी़ आरडीडीए की ओर से काम रोके जाने संबधी पत्र नगर विकास विभाग को भेज दिया गया़.

नगर विकास सचिव ने सरकार द्वारा कराये जा रहे काम को बिना विभागीय अनुमति के बंद कराये जाने को गंभीरता से लिया है़ उन्होंने इस संबंध में रांची के उपायुक्त को पत्र लिखा है़ उपायुक्त से पहाड़ी मंदिर में लैंड स्लाइडिंग रोकने के लिए विभाग की देखरेख में बन रहे गार्ड वाल के काम रोके जाने के बारे में पूछा है़ सचिव ने बंद काम फिर से शुरू कराने को कहा है़ गार्डवाल बनाने के लिए 4.60 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. गार्डवाल बनाने के साथ-साथ पहाड़ी के ऊपर मिट्टी भी भरा गया है़
नगर विकास सचिव का पत्र मिला है़ पहाड़ी मंदिर के गार्डवाल निर्माण पर जल्द निर्णय लूंगा. मंदिर के ऊपरी हिस्से में व्यवसायिक इस्तेमाल की अनुमति किसी भी हालत में नहीं मिलेगी़ ऊपरी हिस्से में मंदिर के अलावा और किसी भी तरह का अन्य निर्माण कार्य नहीं होगा़
मनोज कुमार, उपायुक्त

Next Article

Exit mobile version