छूटे लाभुकों का नाम 30 तक चढ़ायें

रांची: खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छूट गये लाभुकों का नाम 30 अप्रैल तक चढ़ा कर उनका राशन कार्ड बनाने का काम पूरा करें, ताकि मई माह का राशन उन्हें मिल सके़ श्री राय ने कहा कि एफसीआइ गोदाम से राशन डीलर की दुकान तक पहुंचने व कार्डधारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 1:11 AM

रांची: खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि छूट गये लाभुकों का नाम 30 अप्रैल तक चढ़ा कर उनका राशन कार्ड बनाने का काम पूरा करें, ताकि मई माह का राशन उन्हें मिल सके़ श्री राय ने कहा कि एफसीआइ गोदाम से राशन डीलर की दुकान तक पहुंचने व कार्डधारियों को अनाज मिलने तक में कहीं कोई लिकेज दिखा, तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी. श्री राय ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की़.

उन्होंने अधिकारियों को बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान के तहत किसी लाभुक को अनाज न देने पर उसे मुआवजा देना पड़ेगा.मंत्री ने आश्चर्य व्यक्त किया कि सरकार मार्केटिंग अफसरों (एमअो) और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों (बीएसअो) को प्रोन्नति देना चाहती है, पर कई लोगों ने इसके लिए संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है. विभागीय सचिव से उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक संपत्ति का ब्योरा देने में विफल लोगों पर विभागीय कार्रवाई करें. वहीं जिन लोगों ने ब्योरा दिया है, उन्हें प्रोन्नति दें.

बैठक में विभागीय सचिव विनय चौबे, खाद्य निदेशक युगल किशोर चौबे, जिलों के आपूर्ति व अनुभाजन पदाधिकारी, राज्य खाद्य निगम एवं भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी आदि मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version