33 लाख पंचायत प्रतिनिधियों को जमशेदपुर से संबोधित करेंगे पीएम
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जमशेदपुर से देश के करीब 33 लाख पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में होगा. यह जानकारी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने पत्रकारों को […]
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जमशेदपुर से देश के करीब 33 लाख पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में होगा. यह जानकारी केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने पत्रकारों को दी.
दोनों मंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड सहित कई राज्यों के पत्रकारों से बात की. उन्होंने ने बताया कि डॉ आंबेडकर की 125वीं जयंती पर पूरे देश में 14 से 24 अप्रैल तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलेगा. 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस मनाया जायेगा. इस दिन देश की सबसे बड़ी ग्रामसभा होगी. ग्रामसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर से दोपहर तीन बजे से पूरे देश के 33 लाख पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. जमशेदपुर में भी ग्रामसभा आयोजित होगी, जिसमें तीन हजार पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस अभियान को तीन भागों में बांटा गया है.
14 को मऊ से होगी शुरुआत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को मऊ से भारत उदय अभियान का शुभारंभ करेंगे. 19 को विजयवाड़ा में ट्राइबल पंचायत का आयोजन होगा. 11 दिनों तक चलनेवाला यह अभियान पश्चिम बंगाल, केरल, पांडिचेरी व तमिलनाडू को छोड़ कर बाकी राज्यों में चलेगा.