रांची विवि सिंडिकेट की बैठक: 10 आश्रितों को अनुकंपा पर मिलेगी नियुक्ति, डेमोस्ट्रेटर 65 वर्ष में होंगे सेवानिवृत्त

रांची: रांची विवि अंतर्गत कार्यरत प्रयोग प्रदर्शक (डेमोस्ट्रेटर) अब 65 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे. कुलपति की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में प्रयोग प्रदर्शक को शिक्षक संवर्ग में मान्यता देने की सब कमेटी की अनुशंसा पर मुहर लगा दी गयी. विवि में वर्तमान में लगभग 10 प्रयोग प्रदर्शक हैं, जो 60 वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 12:53 AM
रांची: रांची विवि अंतर्गत कार्यरत प्रयोग प्रदर्शक (डेमोस्ट्रेटर) अब 65 वर्ष में सेवानिवृत्त होंगे. कुलपति की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में प्रयोग प्रदर्शक को शिक्षक संवर्ग में मान्यता देने की सब कमेटी की अनुशंसा पर मुहर लगा दी गयी. विवि में वर्तमान में लगभग 10 प्रयोग प्रदर्शक हैं, जो 60 वर्ष की उम्र पार कर गये हैं, लेकिन शिक्षक संवर्ग मानते हुए विवि ने अब तक उन्हें सेवानिवृत्त नहीं किया है.
झारखंड उच्च न्यायालय ने भी अपने एक आदेश में इन प्रयोग प्रदर्शकों को शिक्षक संवर्ग मानते हुए बकाये का भुगतान करने का आदेश दिया है. इसी के आधार पर सब कमेटी ने इन्हें शिक्षक संवर्ग मानते हुए सिंडिकेट के पास अपनी अनुशंसा भेज दी थी. बैठक में विवि व महाविद्यालय के मृत कर्मियों के लगभग आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की स्वीकृति प्रदान की गयी. रांची कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज को यूजीसी द्वारा प्राप्त अॉटोनोमस का दरजा देने के अनुमोदन पर सिंडिकेट ने अपनी मुहर लगा दी. बेथेसदा व उर्सूलाइन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के एमएड कोर्स के लिए संबद्धता समिति द्वारा एनअोसी दिये जाने के प्रस्ताव को सिंडिकेट से भी मंजूरी मिल गयी. डॉ बीके सिन्हा को रीडर में प्रोन्नति देने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गयी. सिदो-कान्हू मुरमू विवि के प्रतिकुलपति डॉ सत्य नारायण मुंडा को तीन वर्ष के लियेन की स्वीकृति प्रदान की गयी़ जेपीएससी द्वारा अनुशंसित पीजी समाजशास्त्र विभाग के व्याख्याता डॉ प्रभात कुमार सिंह व डॉ सुरेंद्र पांडेय को रीडर में प्रोन्नति देने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी.

इसके अलावा राम लखन सिंह यादव कॉलेज के रीडर भवेश झा की 15 नवंबर 1979 से 12 दिसंबर 1979 की अनुपस्थित को माफ करते हुए उन्हें सेवा में नियमित कर दिया गया. बैठक में विवि के आगामी वित्तीय वर्ष के लिए छह अरब 46 करोड़ 92 लाख रुपये के बजट की स्वीकृति दी गयी.

वहीं 10 मार्च व दो अप्रैल 2016 को आयोजित वित्त समिति की अनुशंसा को स्वीकृत कर लिया गया. मार्च 2015 से फरवरी 2016 तक शिक्षक, पदाधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन, पेंशन के भुगतान की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी.अॉडिट रिपोर्ट के अनुपालन की भी स्वीकृित दे दी गयी. पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों को भी संपुष्ट कर दिया गया. बैठक में प्रतिकुलपति, प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार, डॉ प्रकाश चंद्र उरांव, सरफराज अहमद, डॉ जेएल उरांव, पीजी उर्दू के विभागाध्यक्ष सहित आठ सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version