गार्ड पर दर्ज करायें प्राथमिकी नहीं तो एजेंसी पर कार्रवाई

रांची: रिम्स प्रबंधन ने सुरक्षा कर्मी द्वारा छेड़खानी के मामला को गंभीरता से लिया है़ सुरक्षा एजेंसी को मंगलवार को रिम्स निदेशक ने सख्त निर्देश जारी किया़ एजेंसी को कहा गया है कि वह तत्काल अपने गार्ड पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये़ अगर गार्ड पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है, तो एजेंसी पर कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 12:54 AM
रांची: रिम्स प्रबंधन ने सुरक्षा कर्मी द्वारा छेड़खानी के मामला को गंभीरता से लिया है़ सुरक्षा एजेंसी को मंगलवार को रिम्स निदेशक ने सख्त निर्देश जारी किया़ एजेंसी को कहा गया है कि वह तत्काल अपने गार्ड पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये़ अगर गार्ड पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है, तो एजेंसी पर कार्रवाई की जायेगी़ सूत्रों की मानें तो एजेंसी को तत्काल प्रभाव से बरखास्त भी किया जा सकता है़.
हम एजेंसी को पहचानते हैं : रिम्स प्रबंधन ने एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि हम आपको मोटी रकम देते है, इसलिए हम एजेंसी को पहचानते हैं. गार्ड से हमारा कोई लेना-देना नहीं है़ अगर किसी प्रकार की गलती होती है, तो एजेंसी जिम्मेवार होगी़ प्रबंधन ने एजेंसी से यह भी पूछा है कि गार्ड को नियुक्त करते समय क्या आधार रखा जाता है़.
रिम्स प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित की : रिम्स प्रबंधन ने एजेंसी को नोटिस देने के साथ-साथ जांच कमेटी का भी गठन किया है. डॉ आरके श्रीवास्तव के निर्देशन में टीम का गठन किया गया है़ जांच टीम वार्ड में भरती पीड़िता का बयान लेगी़ इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जायेगी. उक्त रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई होगी.
मामला प्रकाश में आने के बाद जांच कमेटी गठित की गयी है़ दूसरी ओर एजेंसी को गार्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने काे कहा गया है़ अगर एजेंसी गार्ड पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करती है, तो एजेंसी पर ही कार्रवाई की जायेगी़
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version