झारखंड में सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव

रांची : भीषण गर्मी के कारण झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. इसमें प्राथमिक, मध्य और हाईस्कूल शामिल हैं. नए समय के अनुसार इन सभी स्कूलों में सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक क्लास संचालित होंगे. इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2016 3:36 PM

रांची : भीषण गर्मी के कारण झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. इसमें प्राथमिक, मध्य और हाईस्कूल शामिल हैं. नए समय के अनुसार इन सभी स्कूलों में सुबह 6.30 से 11.30 बजे तक क्लास संचालित होंगे.

इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने राज्य के सभी उपायुक्तों के नाम बुधवार को लेटर जारी कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि अप्रैल से ही भीषण गर्मी पड़ रही है. इस कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी नहीं हो, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

विभाग ने यह भी दिया है निर्देश :
* विद्यालयों में पर्याप्त शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए. चापानल खराब हो तो तत्काल मरम्मत की जाए.
*विद्यालयों में गर्मी से जुड़ी बीमारियों की दवा भी उपलब्ध कराई जाए. स्वास्थ विभाग से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें.
* मध्याह्न भोजन के अंतर्गत ताजी सब्जी, फल आदि का उपयोग किया जाए. ताकि स्टूडेंट्स बीमार नहीं पड़ सकें.
* भीषण गर्मी पड़ने तक धूप में अन्य एक्टिविटी स्थगित किया जाए. ताकि स्टूडेंट्स को लू से बचाया जा सके.
* सभी स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य चेकअप कराया जाए.
शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश :
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव अराधना पटनायक ने शिक्षा पदाधिकारियों को उपरोक्त निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है. इसमें क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version