खादी ग्रामोद्योग आयोग के सीइओ एके झा ने कहा, दो लाख लोग उद्यमिता व कौशल विकास से जुड़ेंगे

रांची: खादी ग्रामोद्योग आयोग के सीइओ एके झा ने कहा कि पीएमइजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इसका लाभ लोगों तक पहुंचे. यहां कोई भी अपना रोजगार लगाना चाहता है, तो उसके लिए पीएमजीपी एक अच्छी योजना है. भारत सरकार भी उनको पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 12:58 AM
रांची: खादी ग्रामोद्योग आयोग के सीइओ एके झा ने कहा कि पीएमइजीपी (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है. इसका लाभ लोगों तक पहुंचे. यहां कोई भी अपना रोजगार लगाना चाहता है, तो उसके लिए पीएमजीपी एक अच्छी योजना है. भारत सरकार भी उनको पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड के दो लाख लोगों को रोजगार देने की योजना है. यहां के दो लाख लोगों को उद्यमिता व कौशल विकास से भी जोड़ा जायेगा.
श्री झा बुधवार को विकास भारती बिशुनपुर के सभागार में खादी ग्रामोद्योग आयोग, जनशिक्षण संस्थान विकास भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इसका विषय झारखंड में युवाओं को रोजगार सृजन था. उन्होंने कहा कि भविष्य में खादी संस्थानों को भी पीएमइजीपी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग आयोग के डिप्टी सीइओ केएस राव ने भी योजना के बारे में जानकारी दी. वहीं, विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. खादी ग्रामोद्योग बाेर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने भी विचार रखे. कार्यशाला में विकास भारती के उपाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह समेत काफी संख्या में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
हाथों से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगी : विकास भारती बिशुनपुर परिसर में हाथों से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. यह प्रदर्शनी तीन दिनों तक रहेग और इसे जन शिक्षण संस्थान की ओर से लगाया गया है. कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने स्टॉल का भ्रमण किया. यहां कुल 11 स्टॉल लगाये गये हैं.
झारखंड में शराबबंदी लागू करने का प्रस्ताव पारित : कार्यक्रम के बाद लोगों ने झारखंड में शराबबंदी लागू करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया. इसमें बताया गया कि झारखंड देशी शराब खपत के मामले में पूरे देश में तीसरे नंबर पर आता है. शराब के सेवन से घर में लड़ाई-झगड़े आदि होते हैं. शराब हमारे युवकों को भी बरबाद कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version