14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अांबेडकर जयंती: रघुवर दास ने दाे हजार सफाईकर्मियाें काे किया सम्मानित, की घोषणा, सफाईकर्मियों को देंगे साइकिल आैर ड्रेस

रांची: बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती की पूर्व संध्या पर झारखंड सरकार ने सफाई कर्मियों के लिए कई घोषणाएं की. रांची नगर निगम के सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले दो माह के भीतर सभी सफाई […]

रांची: बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की 125वीं जयंती की पूर्व संध्या पर झारखंड सरकार ने सफाई कर्मियों के लिए कई घोषणाएं की. रांची नगर निगम के सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले दो माह के भीतर सभी सफाई कर्मचारियों को साइकिल, ड्रेस और जूते उपलब्ध करायेगी.
इतना ही नहीं, जिन महिला मजदूरों को सिलाई-कढ़ाई आती है, उन्हें सिलाई मशीन दी जायेगी, ताकि वे अपने जीवन स्तर को उठा सकें. श्री दास ने कहा कि हर जिले में सरकार की ओर से गरीब कल्याण मेला लगाया जायेगा. इस मेले में खेतिहर मजदूरों से लेकर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. दूर-दराज क्षेत्र में रहनेवाले मजदूरों को बसों से मेले में लाया जायेगा.
खेतिहर मजदूरों को मिलेगा कुदाल, गैंता, फावड़ा : श्री दास ने कहा कि जिन खेतिहर मजदूरों को कुदाल, गैंता, फावड़ा आदि की जरूरत होगी, वह राज्य सरकार उन्हें उपलब्ध करायेगी. गरीबों को गरिमा के साथ जीने का अधिकार राज्य सरकार दिलायेगी. रांची 15 महीने पहले स्वच्छता के मामले में जहां खड़ी थी, आज वहां से काफी आगे निकल चुकी है.
सफाईकर्मी कर्म करें, शर्म नहीं : श्री दास ने समारोह में उपस्थित 2000 सफाई कर्मियों से अनुरोध किया कि वे भी ईमानदारी के साथ नि:संकोच अपना काम करते रहें और झारखंड को पूर्ण रूप से स्वच्छ राज्य की श्रेणी में ला खड़ा करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें.सफाईकर्मी कर्म करें, शर्म नहीं. इससे पहले रांची नगर निगम के 30 सफाई कर्मियों को एक-एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. समारोह में आये दो हजार कर्मियों को इतनी ही राशि सम्मान स्वरूप विभिन्न सुपरवाइजरों के माध्यम से प्रदान की गयी. मौके पर सांसद राम टहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, विधायक राम कुमार पाहन, रांची की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने भी अपने विचार रखे.
नहीं बदला है समाज का नजरिया : बाउरी : भू-राजस्व, पर्यटन, कला-संस्कृति व युवा कार्य मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज भी समाज का नजरिया बहुत ज्यादा नहीं बदला है. घरों में सफाई का काम करनेवालों को लोग आज भी अपने सोफे पर नहीं बैठने देते. बाबा साहेब ने इसी भेदभाव के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी.
सबकी भलाई में विश्वास रखती है सरकार : सीपी सिंह : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की अवधारणा डॉ अांबेडकर के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और महात्मा गांधी की भी थी. आज उसी अवधारणा को साकार करते हुए राज्य सरकार ने सफाई कर्मियों के सम्मान का फैसला लिया है. सरकार राजनीति में नहीं सबकी भलाई में विश्वास रखती है.
…तो जूते कैसे चमकेंगे : मेयर आशा लकड़ा ने कार्यक्रम के दौरान जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कह दिया कि अगर…..नहीं रहेंगे, तो हमारे जूते कैसे चमकेंगे. उन्होंने सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सफाईकर्मियों के प्रयास से रांची स्मार्ट सिटी की ओर आगे कदम बढ़ा रही है.
मजदूरी करते हुए सीएम की कुर्सी तक पहुंचे
इतिहास में डॉ अांबेडकर के योगदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में निम्न वर्ग के उत्थान के लिए एक चिंगारी पैदा की थी. इसी चिंगारी का परिणाम है कि आज एक दलित परिवार के सदस्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री (अमर कुमार बाउरी) बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं भी मजदूरी करते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचा हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें