20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी व अनुबंधित नियुक्ति में आरक्षण व रोस्टर का पालन करने का निर्देश, आरक्षण रोस्टर नीति के अनुरूप पद गणना के लिए कमेटी बनी

रांची: रांची विश्वविद्यालय में आरक्षण एवं रोस्टर नीति के अनुरूप पद गणना व रोस्टर बही को दुरुस्त करने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी का अध्यक्ष प्रतिकुलपति को बनाया गया है. वहीं रांची विवि एसटी/एससी सेल के लाइजनिंग पदाधिकारी डॉ करमा उरांव को संयोजक तथा रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी सदस्य सचिव बनाया […]

रांची: रांची विश्वविद्यालय में आरक्षण एवं रोस्टर नीति के अनुरूप पद गणना व रोस्टर बही को दुरुस्त करने के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी का अध्यक्ष प्रतिकुलपति को बनाया गया है. वहीं रांची विवि एसटी/एससी सेल के लाइजनिंग पदाधिकारी डॉ करमा उरांव को संयोजक तथा रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी सदस्य सचिव बनाया गया है.

इसके अलावा कमेटी में सदस्य के रूप में उप कुलसचिव वन डॉ प्रतीम कुमार, एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी, विकास पदाधिकारी डॉ हरि उरांव व सहायक कुलसचिव मंगलेश्वर भगत को रखा गया है. उक्त निर्णय बुधवार को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई एसटी/एससी सेल स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक में एसटी/एससी सेल की स्थायी कार्यकारिणी समिति की भी गठन किया गया, जिसमें लाइजिंग पदाधिकारी डॉ करमा उरांव को अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं डॉ हरि उरांव को को-अॉर्डिनेटर, मंगलेश्वर भगत को प्रशासनिक अधिकारी व डॉ डीके शरण शोध तथा सांख्यिकी पदाधिकारी बनाये गये हैं. जुलाई के प्रथम सप्ताह में डॉ आंबेडकर की कीर्ति, आरक्षण एवं रोस्टर नीति संबंधी सेमिनार का आयोजन होगा. कुलपति ने निर्देश दिया है कि आरक्षण एवं रोस्टर नीति सभी तरह की नियुक्तियों में लागू की जायेगी. आरक्षण एवं रोस्टर नीति के पालन में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी. यदि कोई संस्था व अधिकारी नियुक्ति प्रक्रिया में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करेंगे, तो कार्रवाई होगी.
बैठक में कुलपति के अलावा डॉ करमा उरांव, डॉ अमर कुमार चौधरी, डॉ एसपी सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ हरि उरांव, डॉ रेशमा खलखो, डॉ निकोलस टेट, डॉ डीके शरण आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें