नहीं मिले सप्लाई पानी या फटी है पाइप, तो करें इन नंबरों पर संपर्क
रांची: शहर में जल संकट की भयावह स्थिति पर हाइकोर्ट की फटकार पड़ने के बाद अब पीएचइडी विभाग के अधिकारियों की भी नींद खुल गयी है. विभाग के स्वर्णरेखा वितरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने शहर में पेयजल की समस्या को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. विभाग ने शहरवासियों से आग्रह किया है […]
रांची: शहर में जल संकट की भयावह स्थिति पर हाइकोर्ट की फटकार पड़ने के बाद अब पीएचइडी विभाग के अधिकारियों की भी नींद खुल गयी है. विभाग के स्वर्णरेखा वितरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने शहर में पेयजल की समस्या को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. विभाग ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि अगर पाइपलाइन में सप्लाई पानी नहीं अा रहा हो या कहीं पर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो, तो शहरवासी इस संबंध में विभाग के अभियंताओं से सीधे मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं.
किस वार्ड के लोग कहां करें अपनी शिकायत
जिला स्कूल परिसर में बनाये गये जल मीनार से वार्ड नं 23, 24, 25, 26 व 27 के दायरे में आनेवाले मोहल्ले में जलापूर्ति की जाती है. इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या पर लोग जेई भूपेंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 8987619243 या सहायक अभियंता मोती उरांव के मोबाइल नंबर 7563890170 पर संपर्क कर सकते हैं.
सिरमटोली में बनाये गये जलमीनार से वार्ड नं 15, 27, 28 व 29 नंबर वार्ड के मोहल्ले में जलापूर्ति की जाती है. इस क्षेत्र में पेयजल संबंधित समस्या होने पर लोग कनीय अभियंता नरोत्तम सिंह मुंडा के मोबाइल नंबर 8986765500 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
चर्च रोड में बनाये गये जलमीनार से वार्ड नं 15, 27, 28 व 29 में जलापूर्ति की जाती है. इस क्षेत्र में जलापूर्ति के संबंध में परेशानी होने पर लोग कनीय अभियंता अनिल सिंह के मोबाइल नंबर 9835324510 पर संपर्क कर सकते हैं.
कांटाटोली में बनाये गये जल मीनार कार्यालय से वार्ड नं सात, 11, 12, 13 व 14 में जलापूर्ति की जाती है. इस क्षेत्र में जलापूर्ति से हाेने वाली समस्या पर लोग कनीय अभियंता विजेंद्र प्रसाद सिंह के मोबाइल नंबर 9430179452 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
लालपुर में बनाये गये जल मीनार कार्यालय से वार्ड नं छह, आठ, 10, 19 व 20 में जलापूर्ति की जाती है. कनीय अभियंता अनिल कुमार सिंह से मो नंबर 9835324510 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा वार्ड 21 व 22 के लोग कनीय अभियंता भूपेंद्र नारायण सिंह के मोबाइल नंबर 8987619243 पर संपर्क कर सकते हैं.
बूटी जलागार से वार्ड नं चार, पांच व आठ सहित शहर के कई क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है. इस क्षेत्र में हाेनेवाली परेशानी पर कनीय अभियंता बीरबल सिंह मुंडा के मोबाइल नंबर 8987562971 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.