रांची: बैंक ऑफ इंडिया के करीब 16 करोड़ रुपये का गबन करनेवाला विकास कुमार मुंबई व कोलकाता में घूम रहा है. सूत्रों के मुताबिक एक सप्ताह पहले वह कोलकाता में देखा गया था. इस मामले की जानकारी जयनगर पुलिस को भी दी गयी है, लेकिन उसके ठिकाने की सटीक जानकारी नहीं मिलने के कारण पुलिस वहां नहीं जा सकी. विकास कुमार के बारे में बताया जाता है कि वह कोलकाता व मुंबई में रह कर गबन के पैसे से मौज कर रहा है.
उसकी कुछ तस्वीरें भी कोडरमा के कुछ लोगों को पास पहुंची है, जिसमें वह किसी लड़की के साथ है. हालांकि पहले भी लड़कियों के साथ उसकी तसवीर कोडरमा पुलिस को मिली थी. उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ इंडिया के रुपये के गबन का मामला पिछले साल नवंबर में सामने आया था. विकास कुमार और राजेश कुमार पिलानिया का काम कोडरमा और हजारीबाग के बरही व चौपारण क्षेत्र में लगे बैंक के 13 एटीएम में पैसा डालने का था.
बैंक ने ये काम सिक्यूरिटी ट्रांस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया था. दोनों इसी कंपनी में काम करते थे. दोनों के द्वारा एटीएम में रुपये डालने के दौरान एटीएम मशीन के सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर गबन किया जाता था. एटीएम में छेड़छाड़ करने की वजह से दोनों कम राशि डाल कर भी ज्यादा राशि की रिपोर्ट जेनरेट कर लेते थे. कई महीनों तक गड़बड़ी करने के बाद यह मामला पकड़ में आया था. जिसके बाद पहले तिलैया और फिर जयनगर थाना में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.