रांची व अन्य शहरों में निकली रामनवमी की शोभायात्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रांची : रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकल चुकी है. राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद है. . चप्पे-चप्पे पर जवान और पुलिस अफसर तैनात कर दिए गए हैं. सुबह डीसी मनोज कुमार और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुबह 4 बजे महावीर चौक पर डीसी और एसएसपी ने विभिन्न अखाड़ों के बीच […]
रांची : रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकल चुकी है. राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद है. . चप्पे-चप्पे पर जवान और पुलिस अफसर तैनात कर दिए गए हैं. सुबह डीसी मनोज कुमार और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. सुबह 4 बजे महावीर चौक पर डीसी और एसएसपी ने विभिन्न अखाड़ों के बीच प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन भी किया . सुरक्षा के मद्देनजर चौक-चौराहों पर एंबुलेंस तैनात किए गए हैं. अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.
शरारती तत्वों और सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
*शोभायात्रा को लेकर अलबर्ट एक्का चौक पर आठ, एकरा मस्जिद के पास पांच, लाला लाजपत राय चौक के पास छह, केएफसी के पास मुंडा चौक पर पांच और सिरमटोली पर सात कैमरे लगाए गए हैं. सभी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े हैं.
*जैप, रैप के जवानों के साथ-साथ पारा मिलिट्री फोर्स टाइगर मोबाइल भी जगह-जगह मुस्तैद हैं. सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
*महिला कमांडों को भीड़भाड़ के क्षेत्रों में तैनात किया गया है. अफवाह फैलाने वालों पर भी प्रशासन की नजर रहेगी. आपात स्थिति से निबटने के लिए मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड को तैनात किया गया है.
*होमगार्ड के तीन सौ जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. सुरक्षा कारणों से बुधिया कांप्लेक्स, रतन टॉकीज, डोरंडा के युनूस चौक झंडा चौक के बीच की सभी गलियों के उप मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है.
कांके, बुढ़मू, मांडर में सतर्कता
*रामनवमी के मद्देनजर कांके, चान्हो, मांडर और बुढ़मू प्रखंड में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है
*चारों अंचल के बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता रखें.
*कहीं कोई विवाद होता है तो अपने स्तर से कार्रवाई करते हुए जिला को सूचना दें.