11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसी सिंह के खिलाफ बंद मामले की होगी समीक्षा

रांची : आय से अधिक संपत्ति मामले में अभियंता केसी सिंह को निगरानी की ओर से मिली क्लीन चिट की फिर से समीक्षा होगी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के चीफ आइजी मुरारी लाल मीणा ने इसका निर्णय लिया है. एसीबी के अधिकारी इस बात की समीक्षा करेंगे कि केसी सिंह की संपत्ति की चल रही […]

रांची : आय से अधिक संपत्ति मामले में अभियंता केसी सिंह को निगरानी की ओर से मिली क्लीन चिट की फिर से समीक्षा होगी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के चीफ आइजी मुरारी लाल मीणा ने इसका निर्णय लिया है. एसीबी के अधिकारी इस बात की समीक्षा करेंगे कि केसी सिंह की संपत्ति की चल रही निगरानी जांच कैसे बंद हुई. जांच ठीक से हुई या नहीं. केसी सिंह को क्लीन चिट देने में गड़बड़ी तो नहीं की गयी. समीक्षा के दौरान गड़बड़ी सामने आने पर मामले की फिर से जांच शुरू की जायेगी.
स्वीकारी थी अघोषित संपत्ति : आयकर की छापेमारी में केसी सिंह ने अपने व परिवार के नाम 10 करोड़ की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की थी. इस पर सरकार ने केसी सिंह और उनके परिवार की संपत्ति की जांच निगरानी (अब एसीबी) से कराने का निर्णय लिया था.

पर जांच के दौरान निगरानी को उनकी ओर से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साक्ष्य नहीं मिले. निगरानी ने मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी. जब मामले की जांच शुरू हुई थी, तब निगरानी के एडीजी नीरज सिन्हा थे. उन्होंने जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी निगरानी के तत्कालीन एसपी राजकुमार लकड़ा को सौंपी थी. एसपी राजकुमार लकड़ा ने जांच रिपोर्ट तैयार करवा कर एडीजी को सौंप दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें