रॉक गार्डन में बनेगा अरबन हाट

रांची : कांके रोड स्थित रॉक गार्डन में अरबन हाट बनेगा. नगर विकास विभाग के संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंजूरी दे दी है. विभाग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पावर प्वाइंट प्रजेेंटेशन के माध्यम से अरबन हॉल की योजना प्रस्तुत की थी. रांची में नयी दिल्ली स्थित दिल्ली हाट की तर्ज पर अरबन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 5:43 AM
रांची : कांके रोड स्थित रॉक गार्डन में अरबन हाट बनेगा. नगर विकास विभाग के संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंजूरी दे दी है. विभाग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पावर प्वाइंट प्रजेेंटेशन के माध्यम से अरबन हॉल की योजना प्रस्तुत की थी. रांची में नयी दिल्ली स्थित दिल्ली हाट की तर्ज पर अरबन हाट विकसित करने की योजना है. दिल्ली हाट की तरह ही रांची में प्रस्तावित अरबन हाट में देश के विभिन्न राज्यों के स्टॉल होंगे. वहां विभिन्न प्रांतों के फूड स्टॉल की भी कल्पना की गयी है. यह शहर का आकर्षण बढ़ाने की कोशिश है.
मुख्यमंत्री ने अरबन हाट के अलावा रांची में रवींद्र भवन निर्माण की योजना पर भी सहमति दी है. नगर विकास विभाग ने कचहरी रोड स्थित टाउन हॉल परिसर में रवींद्र भवन निर्माण की योजना तैयार की है. रवींद्र भवन में कलाकारों व कला प्रेमियों के लिए मंच तैयार किया जायेगा. राज्य में कलात्मकता को बढ़ावा देने के लिए रवींद्र भवन का निर्माण किया जायेगा. मालूम हो कि टाउन हॉल लगभग पांच वर्ष से बंद है. जिला प्रशासन ने उसे कंडम घोषित कर रखा है.
मुख्यमंत्री ने एचइसी क्षेत्र में कन्वेंशन हॉल निर्माण की योजना को भी मंजूरी दी है. कन्वेंशन हॉल में पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए एचइसी जमीन देने के लिए पहले ही तैयार हो चुका है.
यहां यह उल्लेखनीय है कि पूर्व में टाउन हॉल परिसर में कन्वेंशन हॉल और एचइसी में रवींद्र भवन के निर्माण की योजना थी. परंतु, वहां जगह कम होने की वजह से मुख्यमंत्री ने एचइसी परिसर में कन्वेंशन हॉल और टाउन हॉल में रवींद्र भवन निर्माण का सुझाव दिया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही दोनों प्रस्ताव तैयार किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version