जल संकटवाले मोहल्ले में लगेंगे 55 नलकूप
रांची : राजधानी के गंभीर जल संकट वाले मोहल्ले में अब लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. नगर निगम जल संकट वाले मोहल्ले में 55 सुपर एचवाइडीटी (उच्च प्रवाही नलकूप) लगायेगा. इसको लेकर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. दो सप्ताह के अंदर इसे लगायेगा जायेगा़ […]
रांची : राजधानी के गंभीर जल संकट वाले मोहल्ले में अब लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. नगर निगम जल संकट वाले मोहल्ले में 55 सुपर एचवाइडीटी (उच्च प्रवाही नलकूप) लगायेगा. इसको लेकर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. दो सप्ताह के अंदर इसे लगायेगा जायेगा़ इसके बाद लोगों को जल संकट से निजात मिलेगा़
एक एचवाइडीटी से 10 हजार लोगों को मिलेगी राहत : एक एचवाइडीटी से 10 हजार से अधिक लोगों को फायदा होगा. इसके तहत जहां डीप बोरिंग करायी जायेगी. वहां एक कमरा का निर्माण कर उसके ऊपर में पानी की टंकी लगायी जायेगी. मोटर चला कर यहां टंकी को भरा जायेगा. फिर यहां पर लगाये गये आधा दर्जन से अधिक नल पर लोग पानी भर सकते हैं. एक एचवाइडीटी लगाने पर 5.41 लाख खर्च होंगे.
140 चापानल कन्वर्ट होंगे मिनी एचवाइडीटी में : रांची नगर निगम के द्वारा विभिन्न मोहल्ले में लगाये जाने वाले 140 चापानल को अब मिनी एचवाइडीटी में कन्वर्ट किया जायेगा. चापाकलों को मिनी एचवाइडीटी में कन्वर्ट करने का आदेश नगर आयुक्त ने दिया है. इसके तहत निगम अब बोरिंग करायेगा. वहां पानी टंकी लगायेगा. वहीं पर नल लगा दिया जायेगा. यहां नल से लोग बालटी में पानी भर सकेंगे.
सेना का टैंकर लेगा निगम : जल संकट वाले मोहल्ले में नियमित रूप से लोगों को पानी मिले, इसके लिए नगर निगम सेना से टैंकर लेगा. नगर निगम की ओर से इसके लिए सेना को पत्र लिखा जा चुका है.