आपसी प्रेम व सौहार्द्र बनाये रखें

आयोजन. विभिन्न जगहों पर डोल मेला व शस्त्र प्रतियोगिता हुई, रामटहल ने कहा रामनवमी के अवसर पर क्षेत्र के कई जगहों पर शस्त्र प्रतियोगिता हुई. जगह-जगह मेले का आयोजन भी किया गया. झांकी निकाली गयी. जुलूस में जनसैलाब उमड़ पड़ा. राम व हनुमान भक्तों के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा. कांके : प्रखंड के सुकुरहुट्टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 5:53 AM
आयोजन. विभिन्न जगहों पर डोल मेला व शस्त्र प्रतियोगिता हुई, रामटहल ने कहा
रामनवमी के अवसर पर क्षेत्र के कई जगहों पर शस्त्र प्रतियोगिता हुई. जगह-जगह मेले का आयोजन भी किया गया. झांकी निकाली गयी. जुलूस में जनसैलाब उमड़ पड़ा. राम व हनुमान भक्तों के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा.
कांके : प्रखंड के सुकुरहुट्टू गांव में शनिवार को डोल मेला सह शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन सांसद रामटहल चौधरी ने किया. उन्होंने ग्रामीणों से आपसी प्रेम व सौहार्द्र को बनाये रखते हुए पूर्वजों की परंपरा का निर्वहन आनंद व उल्लास से करते रहने को कहा. सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. कहा कि गांव में जल संकट को दूर करने की दिशा में वे अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं.
वहीं जिप सदस्य अनिल टाइगर व उपाध्यक्ष पार्वती देवी ने कहा कि भगवान श्री राम के आर्दशों काे जीवन में अपनाने से ही राम राज आ सकता है. इस अवसर पर विधायक जीतूचरण राम, पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा, जिप सदस्य मीना देवी, रंधीर चौधरी, नसीबलाल महतो, चुनिंदर महतो, शीतल ओहदार, रामपदो महतो, रंजीत टोप्पो, प्रभात भूषण, राजेंद्र महतो, हरिनाथ साहू, सीताराम मुंडा, उत्तम गोस्वामी, दिलेश्वर महतो, बेनीलाल महतो, कंचन, दीपक कुमार, तरुण कुमार, मुखिया रीना देवी, सुषमा देवी, वनीता मेहता आदि मौजूद थे.
भगवान रामलला को कराया गया नगर भ्रमण : इस अवसर पर भगवान श्री रामलला की पूजा-अर्चना करने के उपरांत उनको पालकी में बैठा कर पूरे नगर का भ्रमण कराया गया. उनके पीछे-पीछे गांव की मंडलियां नाचते-गाते हुए मेलाटांड़ स्थित मुख्य अखाड़ा पहुंची. वहां रामलला को सभी के दर्शन के लिए रखा गया. श्री महावीर मंडल केंद्रीय पूजा समिति सुकुरहुट्टू द्वारा शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सुकुरहुट्टू, गागी, गारु, कदमा, मनातू, चेड़ी, खटंगा, चामगुरु सहित अन्य गांवों से आयी मंडलियों ने भाग लिया.
खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार, भाला के साथ खेल का प्रदर्शन किया. सभी मंडलियों व खिलाड़ियों को तलवार व झंडा देकर पुरस्कृत किया गया.
बुढ़मू में शस्त्र चालन प्रतियोगिता 22 को : प्रखंड के लावागड़ा स्थित गुरहागढ़ा में ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें लावागड़ा, अनातु, बेतांगी व कोर्री के ग्रामीण उपस्थित हुए. चैत पूर्णिमा 22 अप्रैल को लावागड़ा, अनातु, बेतांगी और कोर्री के द्वारा संयुक्त रूप से शस्त्र चालन प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन गुरहागढ़ा स्थल पर करने का निर्णय लिया गया.
प्रतियोगिता सह मेला के सफल आयोजन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार दीपक, सचिव पनेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष धनेश्वर महतो, संरक्षक मनोज वाजपेयी व मुखिया सत्यनारायण मुंडा के अलावे 31 सदस्यों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया. मौके पर अखिलेश महतो, मुकेश महतो, सुरेंद्र पहान, रामेश्वर महतो, अमृत महतो, कजरू महतो व अन्य मौजूद थे.
अनगड़ा : गेतलसुद स्कूल मैदान में शनिवार को महावीर मंडल गेतलसुद के द्वारा रामनवमी के मौके पर शस्त्र चालन सह झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पिछले दस वर्ष से महावीर मंडल रामनवमी के दूसरे दिन प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है. प्रतियोगिता में आसपास की करीब दो दर्जन से अधिक टीमें शामिल हुई.
समारोह के मुख्य अतिथिो खिजरी विधायक राम कुमार पाहन, विशिष्ट अतिथि मनोज गुप्ता महाप्रबंधक डीजे, प्रमुख अनीता गाड़ी, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, राजद नेता मुस्तफा अंसारी, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र महतो, नंदलाल राम व चारू पंचायत की पंसस रूक्मिनी देवी थी. मौके विधायक राम कुमार पाहन ने कहा की इस तरह का भव्य आयोजन वास्तव में सराहनीय प्रयास है. हम धीरे धीरे अपनी संस्कृति को भुलते जा रहे हैं, लेकिन ऐसे आयोजनों के माध्यम से हमने अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखा है. प्रमुख अनिता गाड़ी ने कहा की लाठी के खेल से हमें जहां स्वरक्षा की प्रेरणा मिलती हैं, वही हम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी रहते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर मंडल गेतलसुद के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार व संचालन संतोष कुमार सिन्हा व शिवदास गोस्वामी ने किया.
मेला में चना की व्यवस्था समाजसेवी रतन साहू व मानव सरना समिति गेतलसुद ने की. इस मौके पर राजू प्रमाणिक, सिकंदर अंसारी, सौभाग्य मुंडा, जितेंद्र गुप्ता, प्रकाश महतो, रामशाय मुंडा, हेमंत महतो, मनेश्वर मुंडा व आयोजन समिति के भोला महतो, बिनोद चौधरी, राजेश लोहरा, बिगेश्वर महतो, राजेश ठाकुर, अजय कुमार साहू, परमेश्वर महतो, अनूप पांडेय, शुभम कुमार, प्रियरंजन प्रसाद, मोहित गोस्वामी, बाबूलाल महतो, अमित चौधरी, मंतोष महतो, छत्रपति लोहरा व अन्य उपस्थित थे.
गेतलसुद » शस्त्र चालन में ब्लौरा व झांकी में सांडी प्रथम
शस्त्र चालन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार ब्लौरा की टीम मिला. वही झांकी की विजेता सांडी की टीम बनी. शस्त्र में दूसरे स्थान पर हाहे, तीसरे स्थान पर छोटकी गोडांग की टीम रही. वही झांकी में दूसरे स्थान पर महलंगटोली व तीसरे स्थान पर भुसूर की टीम रही.
विशेष आकर्षण का पुरस्कार महावीर मंडल अनगड़ा को दिया गया. शस्त्र प्रतियोगिता के विजेता को तीन हजार, उपविजेता को दो हजार व तीसरे स्थान पर रही टीम को एक हजार नकद, सभी को एक-एक डंका सहित कई अन्य पुरस्कार दिये गये. झांकी की विजेता टीम को सात हजार नकद, उपविजेता टीम को पांच हजार व तीसरे स्थान पर रही टीम को तीन हजार नकद सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
नामकुम » झांकियों को किया गया पुरस्कृत
रामनवमी के मौके पर पूरा नामकुम क्षेत्र महावीरी पताकाओं से पटा हुआ है. नामकुम बाजार के प्रांगण में महावीर मंडल के तत्वावधान में शस्त्र संचालन व झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता में आसपास क्षेत्र के लगभग 25 अखाड़ों ने भाग लिया.
जिसमें झांकी के लिए प्रथम स्थान शहीद बिरसा क्लब जोरार व बजरंग दल गुरुटोली को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. दूसरे स्थान पर नवयुवक संघ बरगांवा, तीसरे स्थान पर बजरंग दल जोरार रहा. शस्त्र चालन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बजरंग दल जोरार, दूसरे स्थान पर महावीर मंडल करमटोली व तीसरे स्थान पर शहीद बिरसा जोरार रहा. विजेताओं को अपर गृह सचिव एनएन पांडेय, जिप सदस्य आरती कुजूर, एडीजी रेजी डुंगडुंग, नारायण स्वामी, कला संस्कृति विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह, जेल निदेशक राकेश रौशन, बद्रीनाथ चौबे, बीडीओ गौरी शंकर शर्मा, सीता लकड़ा आदि ने अखाड़ाधारियों को पुरस्कृत किया.
ओरमांझी » शस्त्र चालन प्रतियोगिता मेला
चैती दुर्गापूजा समिति कुच्चू के तत्वावधान में शनिवार को शस्त्र चालन प्रतियोगिता मेला का भव्य आयोजन किया गया. कुच्चू बाजार टांड़ मेंं आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 60 अखाड़ों के प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. मुख्य अतिथि रांची सांसद रामटहल चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख चंपा देवी, प्रो आदित्य प्रसाद ने दलनायकों को पट्टा पहना कर व एक-एक तलवार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिप सदस्य रीना केरकेट्टा, प्रमुख शिवचरण करमाली, उप प्रमुख लालू साहू, रंधीर कुमार चौधरी, अमित राज, रामपाल चौधरी, आनंद चौधरी, दिलेश्वर साहू, रेणु चौधरी, सुमित्रा देवी, समुंद्र पाहन, कुलदीप प्रसाद साहू, संजय कुमार, प्रेम कुमार, भानु प्रताप, नागेंद्र प्रसाद, जितेंद्र साहू, कलेश्वर महतो, उपेंद्र चौधरी, बालक महतो, मुमताज आलम, फलींद्र महतो, नकुल प्रसाद, विजय आनंद चौधरी, महेंद्र महतो व अन्य शामिल थे.
हटिया » धूमधाम से मना रामनवमी
रामनवमी श्रृंगार समिति हटिया द्वारा शुक्रवार को रामनवमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. क्षेत्र के सभी अखाड़ों के उस्तादों ने भाग लिया. झांकियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल व सिटी एसपी रांची किशोर कौशल मौजूद थे. मौके पर मिथिलेश्वरनाथ मिश्रा, पारस प्रसाद, राम मनोज साहू, पंकज वर्मा, कृष्ण कुमार चौधरी, संतु गुप्ता, भागवती प्रसाद, महावीर महतो, रामजी प्रसाद, भोला प्रसाद, चन्द्रमा राम, अनिल सोनी, शंकर गुप्ता मौजूद थे.
रातू » महाभंडारा व शोभायात्रा निकाली गयी
रामनवमी पूजा समिति व चैती दुर्गापूजा समिति रातू के तत्वावधान में आयोजित चैती दुर्गापूजा की विसर्जन शोभायात्रा शनिवार को मंदिर परिसर से निकाली गयी. बड़काटोली, रातू चट्टी में नगर भ्रमण के बाद महाराजा तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. जुलूस में सीताराम साहू, अशोक साहू, हरि साहू, संजय साहू, राज कुमार बर्म्मन, महावीर साहू, सोनू, माेनू, गुड्डू, रोहित, प्रकाश, पंकज, मुकेश समेत सैकड़ों महिला -पुरुष शामिल थे. इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में भंडारा का आयोजन किया. भंडारा में क्षेत्र के लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version