15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का विकास मेरी प्राथमिकता

नमन : सीएम ने अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के स्मारक स्थल का उदघाटन किया, कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीदों का नाम पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए शिक्षा विभाग को पहले ही आदेश दिया गया है़ मैं यहां की संस्कृति का भी विकास करना चाहता हूं. हटिया : चांदनी चौक स्थित अमर […]

नमन : सीएम ने अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के स्मारक स्थल का उदघाटन किया, कहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीदों का नाम पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए शिक्षा विभाग को पहले ही आदेश दिया गया है़ मैं यहां की संस्कृति का भी विकास करना चाहता हूं.
हटिया : चांदनी चौक स्थित अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव के स्मारक स्थल का उदघाटन शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस मौके पर सीएम श्री दास ने कहा कि झारखंड का विकास मेरी प्राथमिकता है़ झारखंड की धरती पर अनेक वीरों का जन्म हुआ, जिन्होंने हमलोगों की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये़ उसमें से ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव भी एक थे़ उन तमाम शहीदों को नमन करता हूं.
श्री दास ने कहा कि पुराने बिरसा मुंडा जेल को सुरक्षित रखते हुए 16-17 शहीदों की मूर्ति लगायी जायेगी़ लाइट साउंड के जरिये शहीदों का परिचय भी अंकित रहेगा़ 2018 में यह बन कर तैयार हो जायेगा, जिसे यहां के लोग जाकर देख सकेंगे़ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने संताल में शहीदों के परिवार को 17-17 लाख का घर बना कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दिनों को लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. इसको देखते हुए मैंने शनिवार को दो डैम का निरीक्षण किया़ आने वाले 20 वर्षों के पानी की समस्या को देखते हुए नगर विकास विभाग के अधिकारियों को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है. मैं भी एक मजदूर का बेटा हूं, मजदूरों का दर्द समझता हूं.मजदूर का बेटा आज मुख्यमंत्री बन कर झारखंड की जनता की सेवा कर रहा है. आज भी गांवों में पानी, बिजली, सड़क व सिंचाई की गंभीर समस्या है. इसी को देखते हुए योजना बनाओ अभियान की शुरुआत की गयी है़ इससे गांवों का विकास होगा़
वहीं पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि शहीदों के बलिदान को हमलोगों को भूलना नहीं चाहिए़ 15 वर्षों में भी झारखंड का विकास नहीं हो पाया है. पानी के लिए मारामारी हो रही है़ इस पर ध्यान देने की जरूरत है. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि शहीदों का नाम पाठ्यक्रम में जोड़ा जाना चाहिए़
उन्होंने एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष से स्मारक स्थल में हाइमास्ट लाइट, पानी फुहारा व पार्क बनाने का आग्रह किया़ इस पर सीएमडी अभिजीत घोष ने बनाने की बात कही़ खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने कहा कि शहीदों के परिवारों को उचित सम्मान मिलना चाहिए़ मौके पर लाल सूरज नाथ शाहदेव, लाल नवीन शाहदेव, प्रो अनील ठाकुर, ठाकुर युगल किशोर नाथ शाहदेव आदि थे़
रांची : शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में शहीद चौक पर शनिवार को शहीद सप्ताह का शुभारंभ किया गया़ उदघाटन नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने किया़ उन्होंने कहा कि जुगल किशोर साहू सहित कई स्वतंत्रा सेनानियों के प्रयास से यहां स्मारक बना है़
अभी कई कार्य अधूरे हैं, जिसे पूरा करना है़ समिति के सचिव डॉ राम प्रवेश ने कहा कि 19 अप्रैल को स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है़ इसका थीम शहीदों पर है़ 21 अप्रैल को पांडे गणपत राय के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा़ 23 अप्रैल को कार्यक्रम का समापन होगा, जिसमें स्मारिका का लोकापर्ण किया जायेगा़ पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा़ कार्यक्रम का संचालन विमल किशोर व धन्यवाद ज्ञापन किशन अग्रवाल ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें