जलसंकट से निबटने के लिए सरकार मुस्तैद

पहल. टैंकर से जलापूर्ति योजना का शुभारंभ बुंडू : बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए 12 टैंकर से डोर-टू-डोर जलापूर्ति अभियान का शुभारंभ राज्य के पेयजल, स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक विकास कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर बड़ा तालाब बड़ा बजरंग बली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 8:06 AM
पहल. टैंकर से जलापूर्ति योजना का शुभारंभ
बुंडू : बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल संकट को देखते हुए 12 टैंकर से डोर-टू-डोर जलापूर्ति अभियान का शुभारंभ राज्य के पेयजल, स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विधायक विकास कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर बड़ा तालाब बड़ा बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में आयोजित सभा में मंत्री ने कहा कि राज्य में इस वर्ष अन्य वर्षों की अपेक्षा सूखे के कारण भीषण जलसंकट है. इससे निबटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैदी से कार्य कर रही है. पठारी इलाका होने के कारण राज्य का 80 फीसदी पानी बेकार बह जाता है. 20 फीसदी पानी का ही उपयोग हो पाता है. जलस्रोतों के उपयोग के लिए समीक्षा करआवश्यकतानुसार अनगिनत जिला व विधानसभा स्तर पर तालाब व डोभा बनाये जायेंगे.
मंत्री ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाअों की घोषणा की. बुंडू शहरी क्षेत्र में 18 करोड़ की लागत से पाइप लाइन बिछाने, 13 करोड़ से कांची नदी पर बीयर का निर्माण, तमाड़ में आठ करोड़ की लागत से बीयर निर्माण के अलावे सिंचाई के लिए रायसा व कांची की सिंचाई परियोजना को दुरुस्त करने पर जरूरत के हिसाब से राशि आवंटित करने का आश्वासन दिया. विधायक विकास कुमार मुंडा ने 101 एकड़ में फैली बुंडू बड़ा तालाब में वृहद जलाशय योजना, पेयजल व सुंदरीकरण करने की मांग मंत्री से की. मंत्री ने कहा कि नौ करोड़ की लागत से नगर विकास ने योजना तैयार की है.
जल संसाधन विभाग को सौंपा गया, तो यह योजना वृहद योजना बन कर राज्य का उदाहरण बनेगा. विधायक ने कहा कि टैंकर से डोर-टू-डोर जलापूर्ति सुबह-शाम सभी वार्ड क्षेत्र में किया जायेगा. यह योजना राज्य की पहली योजना है. प्रतिदिन बुंडू नगर में एक लाख लीटर पानी का वितरण टैंकरों से होगा. बुंडू नगर की जनता ने मंत्री से बुंडू बस पड़ाव में सुविधा केंद्र व शौचालय बनाने की मांग की.
समाराेह में मौजूद लोग : मौके पर जिप प्रतिनिधि रामदुर्लभ मुंडा, नगर उपाध्यक्ष राधा देवी, हरिहर महतो, कलेश्वर मुंडा, मेथा पाल, राजीव लोचन महतो, असलम अंसारी, समीर कुंडू, हर्षवर्धन शर्मा, मनोज, पार्षद नेपाल दास, अरशद, संदीप, हरदेव कुमार, हीरदास, राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी, अभियंता उमेश कुमार के अलावे नगर क्षेत्र के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version