रांची: इंडियन ऑयल कोरपोरेशन ने राजधानी के हिनू और डोरंडा के लिए आरव इंडेन को तीसरा वितरक बनाया है. इस गैस एजेंसी के पास बीएसएफसी लिमिटेड के 13 सौ से अधिक उपभोक्ताओं का कंज्यूमर नंबर ट्रांसफर किया गया है. इस एजेंसी से साकेत नगर, हुंडरू, खोखमाटोली और आसपास के क्षेत्रों में रसोई गैस की डिलिवरी की जा रही है. पांच जनवरी को इन सभी उपभोक्ताओं के नाम नये वितरक को ट्रांसफर किये गये हैं. ऐसे में कई उपभोक्ताओं को काफी परेशानी भी हो रही है. कई उपभोक्ताओं को खाली सिलिंडर भराने में भी दिक्कत हो रही है.
इंडियन आयल की ओर से उपभोक्ताओं को किसी भी एजेंसी से रसोई गैस सिलिंडर लेने की सुविधा दी जा रही है. ऐसे में उपभोक्ता नयी एजेंसी आरव इंडेन और पुरानी एजेंसी बीएसएफसी के चयन का विकल्प लेने को स्वतंत्र हैं. जिन उपभोक्ताओं के नाम नयी एजेंसी में ट्रांसफर किये गये हैं, वे अपने कनेक्शन के मूल कागजात के साथ रसोई गैस कार्ड को लेकर वितरक ट्रांसफर कराने का आवेदन दे सकते हैं.
कंपनी के इंडेन डॉट गोव डॉट इन वेबसाइट अथवा रसोई गैस पोर्टेबिलिटी व्यवस्था के तहत कोई भी उपभोक्ता किसी भी एजेंसी से रसोई गैस ले सकते हैं. पोर्टेबिलिटी व्यवस्था के तहत आवेदन देकर रसोई गैस उपभोक्ता किसी भी वितरक कंपनी से अपना संबंध बरकरार रख सकते हैं. बीएसएफसी लिमिटेड 10 वर्षो से हिनू और आसपास के इलाकों में रसोई गैस का वितरण करती रही है. बीएसएफसी से बाद में हिनू के ही मनीटोला में झलक इंडेन को नया वितरक डेढ़ वर्ष पहले बनाया गया था.