लोहरदगा चला गया था नेतरहाट आया परिवार
रांची : पटना से नेतरहाट सन सेट देखने गया लापता परिवार लोहरदगा से रांची लौट आया है़ उस परिवार के कार सहित लापता होने की सूचना उनके परिजन नितिन ने अरगोड़ा पुलिस को दी थी़ जानकारी के मुताबिक नेतरहाट में सन सेट देखने के बाद पटना के कंकड़बाग निवासी नेशनल इनफोरेमेटक सेंटर(एनआइसी) के अधिकारी चंद्रलोक […]
रांची : पटना से नेतरहाट सन सेट देखने गया लापता परिवार लोहरदगा से रांची लौट आया है़ उस परिवार के कार सहित लापता होने की सूचना उनके परिजन नितिन ने अरगोड़ा पुलिस को दी थी़
जानकारी के मुताबिक नेतरहाट में सन सेट देखने के बाद पटना के कंकड़बाग निवासी नेशनल इनफोरेमेटक सेंटर(एनआइसी) के अधिकारी चंद्रलोक प्रभा अपने परिवार के साथ अपने मित्र से मिलने लोहरदगा चले गये थे़ फोन नहीं लगने से परेशान अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रहनेवाले अधिकारी का साढ़ू नितिन ने इसकी जानकारी अरगोड़ा पुलिस को दी थी़ एनआइसी के अधिकारी चंद्रलोक प्रभा पत्नी व बेटी के साथ नेतरहाट आये थे़ वे लोग नेतरहाट पहुंचे और वहां भगवती लॉज में ठहरे और सनसेट देखने के बाद लोहरदगा चले गये गये थे़ वे लोग वापस रांची लौट आये है़ं उनके लौटने के बाद नितिन के साथ पुलिस वालों ने भी राहत की सांस ली है़