भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

रांची : सहायक आयुक्त उत्पाद डाॅ राकेश कुमार की गुप्त सूचना पर कांके के चौड़ी बस्ती व रातू के तिलता में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की़ छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. कांके के चौड़ी से राकेश कुमार तथा रमेश सिंह व रातू के तिलता से अभिराज कुमार को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 8:10 AM
रांची : सहायक आयुक्त उत्पाद डाॅ राकेश कुमार की गुप्त सूचना पर कांके के चौड़ी बस्ती व रातू के तिलता में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की़ छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. कांके के चौड़ी से राकेश कुमार तथा रमेश सिंह व रातू के तिलता से अभिराज कुमार को गिरफ्तार किया गया है़ छापेमारी उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रीतिनंदन भगत की देखरेख में की गयी. नेतृत्व दारोगा प्रदीप कुमार ने किया़ छापेमारी में इंस्पेक्टर विमला लकड़ा व दारोगा झमन कुजूर भी शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version