8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ चार पुलिसकर्मियों के भरोसे एसटी-एससी थाना

वर्तमान में थानेदार के पास 20 से अधिक मामले रांची : जिला का एसटी-एससी थाना पूरी तरह से उपेक्षित है़ यह पूरा थाना सिर्फ थानेदार के भरोसे है़ अनुसंधान हो या गिरफ्तारी सारा कार्य थानेदार के भरोसे है़ वर्तमान में थानेदार के पास 20 से अधिक मामले हैं, जिसका वे अनुसंधान कर रहे है़ं थाना […]

वर्तमान में थानेदार के पास 20 से अधिक मामले
रांची : जिला का एसटी-एससी थाना पूरी तरह से उपेक्षित है़ यह पूरा थाना सिर्फ थानेदार के भरोसे है़ अनुसंधान हो या गिरफ्तारी सारा कार्य थानेदार के भरोसे है़ वर्तमान में थानेदार के पास 20 से अधिक मामले हैं, जिसका वे अनुसंधान कर रहे है़ं थाना में थानेदार को मिलाकर कुल चार पदाधिकारी हैं, जिसमें एक महिला दारोगा है, जो नि: शक्त है, जिस कारण उन्हें अनुसंधान का जिम्मा नहीं दिया जाता़ कुछ दिनों में वह सेवानिवृत्त भी होनेवाली है़ं उनके पास वर्तमान में एक या दो केस अनुसंधान के लिए दिये गये है़ं
दो एएसआइ है़ं उनके पास कुछ केस हैं, वे उसकी जांच में लगे हुए है़ं कुल मिला कर देखा जाये, तो सारा भार थाना प्रभारी पर है़ थाना प्रभारी विष्णु देव पासवान का कहना है कि जिला में एक एसटी-एससी थाना है, जबकि ओपी और थाना मिलाकर लगभग 35 से अधिक थाना जिला में हो जाते है़ं यदि महीना में हर थाना में एक केस भी एसटी-एससी से संबंधित हुआ, तो हर माह एसटी-एससी थाना में 35 मामले दर्ज हो जायेंगे़ इतने मामले के अनुसंधान के लिए न तो बल है और न संसाधन है़ केवल एक जीप है, उसी से हर काम थाना के पदाधिकारियों को करना पड़ता है़
केस वन
मेडिकल में एडिमशन के नाम पर चंदन कुमार से राहुल राज ने 6़ 50 लाख रुपये की ठगी की थी़ मामला 13 मार्च 2014 को दर्ज हुआ था़ इस मामले में 31 मार्च 2016 को चार्जशीट दायर किया गया था. उसके बाद सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट में राहुल राज का बेल रिजेक्ट कर दिया गया. बाद में राहुल राज ने दो किस्तों में चंदन कुमार को 6़ 50 लाख रुपये लौटा दिये. उसके बाद उसे जमानत मिली़
केस दो
सदर थाना क्षेत्र के बड़गाईंं निवासी विनोद उरांव ने वहीं के निवासी कोल्हा अंसारी उर्फ मोहसनी अंसारी, जाकिर अंसारी उर्फ छोटू व शंभु अंसारी पर जमीन हड़पने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इस दौरान विनोद उरांव के साथ मारपीट भी की गयी थी़ बाद में इस मामले में कोल्हा और छाेटू के खिलाफ 21 मार्च 15 को चार्जशीट दायर किया गया था़ उसके आधार पर दोनों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, शंभु अंसारी के खिलाफ पुरक चार्जशीट हुआ था. तीनों काे अदालत ने जेल भेज दिया था़
नहीं है बुनियाद सुविधा
जहां एक ओर जिला के सभी थाना को अपग्रेड कर उसे नये भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, एसटी/एससी थाना पूरी तरह से उपेक्षित है़ भवन पूरी तरह जर्जर है़ शहर के बीच और झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के बगल में स्थित इस थाना को देखनेवाला कोई नहीं है़ थाना के सामने ऑफिसर के रहने के लिए आठ मंजिला अपार्टमेंट कुछ दिन पहले ही बना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें