बिना हेलमेट युवती को छोड़ा, महिला से वसूल लिया जुर्माना
रांची़ : अलबर्ट एक्का चौक के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दो युवती को बिना हेलमेट के पकड़ा गया़ उन युवतियों ने अपनी मोबाइल से किसी अधिकारी से जुर्माना लेने वाले अधिकारी की बात करा दी़ इसके बाद उन युवतियों को छोड़ दिया गया़ जबकि उसी दौरान एक महिला को बिना हेलमेट के पकड़ा […]
रांची़ : अलबर्ट एक्का चौक के समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दो युवती को बिना हेलमेट के पकड़ा गया़ उन युवतियों ने अपनी मोबाइल से किसी अधिकारी से जुर्माना लेने वाले अधिकारी की बात करा दी़ इसके बाद उन युवतियों को छोड़ दिया गया़ जबकि उसी दौरान एक महिला को बिना हेलमेट के पकड़ा गया़ उसने उस अफसर को बताया कि वह इनकम टैक्स ऑफिसर की पत्नी है. उस महिला से जुर्माना लिया गया़