25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों में गये जब्त सामान

अतिक्रमण. ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम ने चलाया अभियान हाइकोर्ट के निर्देश पर रोड जाम समाप्त करने के लिए नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोमवार काे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान रेडियम रोड से बिग बाजार तक चला़ रांची : अतिक्रमण हटाओ अभियान दो चरणों में सुबह 11 बजे से एक […]

अतिक्रमण. ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम ने चलाया अभियान
हाइकोर्ट के निर्देश पर रोड जाम समाप्त करने के लिए नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोमवार काे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान रेडियम रोड से बिग बाजार तक चला़
रांची : अतिक्रमण हटाओ अभियान दो चरणों में सुबह 11 बजे से एक बजे तक व दो बजे से शाम चार बजे तक चला़ इस दौरान दो ट्रक ठेला, खोमचा, कपड़ा व बक्सा जब्त किया गया़ चर्च रोड के दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि फिर से रोड पर दुकान का सामान लगाया गया, तो सामान जब्त करने के साथ उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा़ इस दौरान नो पार्किंग में लगी बाइक भी जब्त कर ली गयी. इन बाइकों को चार ट्रकों में भर कर थाना लाया गया़ बाजार कोलकाता के सामने से कई बाइक जब्त किये गये. कई बाइक चालकों से ऑन स्पॉट जुर्माना भी वसूला गया़ बाजार कोलकाता का पार्किंग स्थल नहीं रहने के कारण नगर निगम ने उस पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया़
धावा दल को देख भागने लगे ठेला, खोमचा वाले
पहले चरण के अभियान में तो ठेला, खोमचा वाले कुछ समझ नहीं पाये़ लेकिन दोपहर में दूसरे चरण के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान धावा दल को देखते ही ठेला खोमचा वाले अपना ठेला लेकर भागने लगे़ कपड़ा बेचने वाले फुटपाथ दुकानदार धावा दल को देखते ही हल्ला गाड़ी आया चिल्लते हुआ कपड़ा लेकर भागने लगा़ कुछ देर के लिए मेन रोड का नजारा अफरा- तफरी वाला था़
अब फिर अतिक्रमण हुआ, तो थाना प्रभारी पर होगी कार्रवाई
ट्रैफिक एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि अब अतिक्रमण होगा, तो थाना प्रभारियों पर कार्रवाई होगी़ अतिक्रमण के कारण रोड जाम होता है़ कई बार अतिक्रमण ट्रैफिक पुलिस द्वारा हटाया जा चुका है़, लेकिन अब अतिक्रमण करनेवालों को देखने की जिम्मेवारी छह थाना प्रभारियों को दिया गया है़
कोतवाली, लोअर बाजार, डेलीमार्केट, हिंदपीढ़ी, लालपुर व चुटिया थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे रोड में अतिक्रमण न होने दे़ एसएसपी ने निर्देश दिया है कि यदि अतिक्रमण हुआ, तो उक्त थाना प्रभारियों पर कार्रवाई होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें