11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भिंडी, नेनुआ 40 रुपये किलो

हरी सब्जियों के भाव आसमान पर रांची : हरी सब्जियों की कीमत ने लोगों को परेशान कर दिया है. आलू-प्याज ही लोगों का सहारा बना हुआ है. लोग आलू-प्याज तो एक किलो और इससे अधिक खरीद रहे हैं. लेकिन हरी सब्जियां खरीदने में लोगों को सोचना पड़ रहा है. वे एक पाव या आधा किलो […]

हरी सब्जियों के भाव आसमान पर
रांची : हरी सब्जियों की कीमत ने लोगों को परेशान कर दिया है. आलू-प्याज ही लोगों का सहारा बना हुआ है. लोग आलू-प्याज तो एक किलो और इससे अधिक खरीद रहे हैं. लेकिन हरी सब्जियां खरीदने में लोगों को सोचना पड़ रहा है. वे एक पाव या आधा किलो से काम चला रहे हैं.
हरी सब्जियां 30 से 45 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं. स्थिति यह है कि परवल, भिंडी, नेनुआ 40 रुपये से कम नहीं बिक रहा है. आलू और प्याज की कीमत से लोग राहत की सांस ले रहे हैं.
आलू 13-15 रुपये और प्याज 14-15 रुपये प्रति किलो है. विक्रेताओं का कहना है कि हरी सब्जियों की आवक कम हो गयी है. इस कारण कीमतों में तेजी है. अभी भाव कम होने के आसार नहीं हैं. कटहल व करैला 30 रुपये प्रति किलो है. धनिया पत्ता 60-70 रुपये, तो शिमला मिर्च 40 रुपये से 50 रुपये प्रति किलो है. गृहिणी माया कुमारी ने कहा कि हरी सब्जियों की कीमत इतनी बढ़ी हुई है कि एक पाव या आधा किलो ही खरीद रही हूं.
सब्जी दाम
आलू 13
प्याज 14
परवल 40
भिंडी 40
नेनुआ 40
करैला 30
पालक 30
बींस 40
सब्जी दाम
टमाटर 20
कद्दू 25
कटहल 30
धनिया पत्ता 60
शिमला मिर्च 40
खीरा 20
(कीमत रुपये प्रति किलो)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें