19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा व पांकी उपचुनाव: पक्ष-विपक्ष के लिए राह आसान नहीं

रांची: गोड्डा व पांकी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. रघुवर दास सरकार में यह दूसरा उपचुनाव होगा़ एक बार फिर रघुवर दास सरकार की परीक्षा होगी़ दोनों ही सीटों पर समीकरण बनते-बिगड़ते रहे है़ं सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए रास्ता आसान नहीं […]

रांची: गोड्डा व पांकी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. रघुवर दास सरकार में यह दूसरा उपचुनाव होगा़ एक बार फिर रघुवर दास सरकार की परीक्षा होगी़ दोनों ही सीटों पर समीकरण बनते-बिगड़ते रहे है़ं सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए रास्ता आसान नहीं है़ भाजपा गोड्डा से रघुनंदन मंडल के बेटे अमित मंडल को उम्मीदवार बना सकती है़ वहीं पांकी के लिए मजबूत उम्मीदवार की तलाश है़ इधर, यूपीए में झामुमो के तेवर के बाद एकजुटता के आसार नहीं है़ं कांग्रेस, राजद व झाविमो के बीच सहमति बनने के आसार दिख रहे है़ं झामुमो दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है़.
झामुमो की ओर से गोड्डा से पूर्व आइपीएस अधिकारी संजय मरीक व पांकी से शशिभूषण मेहता की उम्मीदवारी तय मानी जा रही हे़ ऐसे में पांकी में कांग्रेस व गोड्डा में राजद की राह मुश्किल हो सकती है़ यूपीए की दरकती एकजुटता के बीच एनडीए को रास्ता बनाना है़ हालांकि पांकी में दिवंगत विदेश सिंह का आधार मजबूत रहा है़ कांग्रेस ने विदेश सिंह के बेटे को उम्मीदवार बनाना तय किया है़ पांकी में शशिभूषण मेहता का प्रदर्शन पिछले चुनाव में जोरदार रहा है़ पिछले चुनाव में वे महज दो हजार वोट से हारे थे़ ऐसे में झामुमो यहां समीकरण बिगाड़ सकता है़.
गोड्डा में चुनावी रोमांच तगड़ा होगा़ भाजपा रघुनंदन मंडल के निधन के बाद उनके बेटे को उतारने की तैयारी में है. वहीं राजद का इस क्षेत्र में मजबूत आधार रहा है़ संजय प्रसाद यादव की उम्मीदवारी यहां तय है़ झाविमो-कांग्रेस का भी समर्थन मिलेगा, लेकिन झामुमो ने यहां एकदम नया चेहरा (ओड़िशा के पूर्व डीजीपी संजय मरीक) देकर सबको चौंका दिया है़ ऐसे में इन दोनों ही सीटों पर कांटे के टक्कर की उम्मीद है़.
झामुमो दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है, बदलता रहा है समीकरण
पांकी में हमारी दावेदारी, गोड्डा यूपीए के खाते में जाये : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदवे भगत ने कहा है कि पांकी में हमारी दावेदारी है़ हम इसमें यूपीए के साथी से बात करेंगे़ झामुमो, झाविमो व राजद सभी से मदद की बात करेंगे़ देश व राज्य के वर्तमान हालात को देखते हुए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आना चाहिए़ वहीं गोड्डा को लेकर हमारी कोशिश होगी कि यह यूपीए के खाते में जाये़ इसके लिए हम बातचीत करने के लिए तैयार है़ं हर हाल में दोनों सीटों पर भाजपा को रोकेंगे़
भाजपा को रोकेंगे : झाविमो नेता प्रदीप यादव ने कहा कि दाेनों ही सीटों को लेकर पार्टी फोरम में बात होगी़ एक-दो दिन में इसको लेकर स्टैंड तय किया जायेगा. हमारी प्राथमिकता होगी की किसी तरह भाजपा को रोका जाये़ राज्य में जिस तरह से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, उसका जवाब इस चुनाव में जनता देगी़ विपक्ष की गोलबंदी का भी प्रयास करेंगे़ पार्टी इन दोनों सीटों को लेकर हर पहलु पर विचार करेगी़.
पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे : राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि पूरी तैयारी के साथ उपचुनाव लड़ेंगे़ गोड्डा में हमारे पूर्व विधायक महीनों से लगे है़ं जनता हमारे साथ है़ विपक्ष के सभी दलों से साथ मांगेंगे़ गंठबंधन को लेकर हमारा रुख हमेशा सकारात्मक रहा है़ पांकी सीट को लेकर भी दूसरे दलों से बात करेंगे़ चुनाव को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कर आगे की रणनीति तय करेंगे़.
दोनों सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी : झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है़ पार्टी के अंदर उम्मीदवार को लेकर सहमति बनायी जायेगी़ विपक्षी एकता का भी प्रयास करेंगे़ दोनों सीट पर हमारी मजबूत है़ एनडीए को रोकने के लिए हम सक्षम है़ं विपक्षी दलों से मदद की अपील करेंगे़.
दाेनों ही सीट पर मजबूत स्थिति में : भाजपा : भाजपा प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि हम दाेनों ही सीटों पर मजबूत स्थिति में है़ं कार्यकर्ता तैयार है़ं चुनावी तैयारी में संगठन लगा है़ जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा की जायेगी़ हम राज्य सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेंगे़ जनता का विश्वास एनडीए पर इस चुनाव से और मजबूत होगा़ यह दोनों सीट एनडीए के खाते में जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें