रातू रोड में 48 फ्लैट बनाने का काम शुरू

रांची : रातू रोड में सरकारी कर्मचारियों के लिए फ्लैट बनाने का काम शुरू किया जा रहा है. यहां 12.36 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला अपार्टमेंट बनेगा. इस तरह के चार-चार ब्लॉक बनाये जायेंगे. एक ब्लॉक में 12 फ्लैट होंगे. इस तरह चार ब्लॉक में कुल 48 प्लैट होंगे. ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 2:19 AM
रांची : रातू रोड में सरकारी कर्मचारियों के लिए फ्लैट बनाने का काम शुरू किया जा रहा है. यहां 12.36 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला अपार्टमेंट बनेगा. इस तरह के चार-चार ब्लॉक बनाये जायेंगे. एक ब्लॉक में 12 फ्लैट होंगे. इस तरह चार ब्लॉक में कुल 48 प्लैट होंगे. ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसमें सरकारी सेवकों को अलग-अलग पार्किंग दिया जायेगा. तीन मंजिला होने के कारण लिफ्ट नहीं लगाया जायेगा. भवन विभाग ने इसका काम मेसर्स निरंजन राय को दिया है. दूसरे चरण में भी चार ब्लॉक बनाने की योजना है. यानी यहां भी 48 कर्मचारियों के लिए फ्लैट उपलब्ध कराये जायेंगे. इस तरह कुल 496 कर्मियों के लिए यहां फ्लैट उपलब्ध कराये जा सकेंगे.
तोड़ दिया गया है पुराने आवासों को : वहां स्थित पुराने आवासों को तोड़ा जा रहा है. पहले चरण में जहां अपार्टमेंट बनना है, उस जगह को काफी हद तक साफ कर दिया गया है. सारे आवासों को एक-एक कर तोड़ा जा रहा है. इसके बाद के चरण में तीसरे, चौथे व पांचवे लाइन के आवासों को ध्वस्त किया जाना है. तीसरे चरण में तोड़ने का काम शुरू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version