लूट व डकैती में शामिल चार अपराधी गिरफ्तार

रांची : रांची पुलिस ने चार अपराधियाें को गिरफ्तार किया है़ उनमें पीएलएफआइ को गोली सप्लाई करनेवाले दो अपराधी रामधनी साहू व सोनू कुमार तथा राजधानी में लूट तथा डकैती को अंजाम देने वाले दो अपराधी सुकरा उरांव व संदीप मिंज शामिल है़ं अपराधियों के पास से 36 गोली, एक देसी पिस्टल, पांच मोबाइल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 2:21 AM
रांची : रांची पुलिस ने चार अपराधियाें को गिरफ्तार किया है़ उनमें पीएलएफआइ को गोली सप्लाई करनेवाले दो अपराधी रामधनी साहू व सोनू कुमार तथा राजधानी में लूट तथा डकैती को अंजाम देने वाले दो अपराधी सुकरा उरांव व संदीप मिंज शामिल है़ं अपराधियों के पास से 36 गोली, एक देसी पिस्टल, पांच मोबाइल व आठ हजार रुपये नगद व दो बाइक बरामद की गयी है़ं यह जानकारी एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने संवाददाता सम्मेलन में दी़ इस दौरान ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा व कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार भी उपस्थित थे़.
पीएलएफआइ को गोली सप्लाई करनेवाले दो अपराधी तीस गोली के साथ गिरफ्तार : ओरमांझी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जमुई, सिंकदरा से रांची आनेवाली गोविंद ट्रेवेल्स बस में भारी मात्रा में अवैध गोली लायी जा रही है़ इस सूचना पर ओरमांझी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुमन कमार सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया़ उक्त बस को चुटुपालू टॉल प्लाजा के पास रोक कर जांच की गयी, तो उसमें सवार लापुंग निवासी सुकरा उरांव के पास से .315 के 20 व पोला निवासी संदीप मिंज के पास से दस गोली बरामद की गयी़ गोलियां जमुई के अलीगंज से खरीद कर लायी जा रही थी़.
गोलियां पीएलएफआइ सदस्य विवेक गोप उर्फ मैना को देना था : दोनों अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गोलियां पीएलएफआइ सदस्य विवेक गोप उर्फ मैना को देनी थी. मैना का लापुंग थाना क्षेत्र के ककरिया में बाइक रिपेयरिंग की दुकान है़ सुकरा उरांव व संदीप मिंज कुरियर का काम कर रहे थे़ दोनाें 30 गोली मैना को दे देते, मैना उन गोलियाें को पीएलएफआइ तक पहुंचा देता़ जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लापुंग में मैना को पकड़ने के लिए छापामारी की, लेकिन वह फरार हो गया़.
लूट व डकैती करनेवाले दो अपराधी पकड़ाये : लूट व डकैती में शामिल दो अपराधी रामधानी साव व सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि छह अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे़ गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास एक देसी पिस्टल, छह गोली, तीन मोबाइल, दो बाइक व आठ हजार रुपये नगद बरामद किये गये है़ं उन्हें नामकुम थाना क्षेत्र के बड़े व्यापारी को लूटने की योजना बनाते हुए डोरंडा के सब्जी मंडी मिस्कॉट मैदान के समीप से गिरफ्तार किया गया़ रामधनी साव डोरंडा के पोखर टोली व सोनू कुमार जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हेथू गांव का निवासी है़ अपराधियों ने नौ नवंबर 2015 को धुर्वा गोलचक्कर के पास से 70 हजार, 29 मार्च को धुर्वा के सूचना भवन के समीप से दो लाख रुपये और 12 मार्च अप्रैल को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू कोल्ड ड्रिंक्स के कर्मचारी से 47 हजार रुपये लूटने की बात स्वीकार की है़ उन्होंने बताया कि लूट में उन्हें दस हजार रुपये का हिस्सा मिला था, जबकि कोल ड्रिंक्स कर्मचारी ने 1़ 60 लाख रुपये लूटने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पलामू व गढ़वा के हैं फरार अपराधी : एसएसपी ने बताया कि जो छह अपराधी फरार हुए हैं, वे सभी पलामू व गढ़वा के निवासी है़ं उन अपराधियाें ने सभी घटना को मिल कर अंजाम दिया था़ दो गिरफ्तार अपराधियों ने फरार अपराधियों का नाम व पता पुलिस को बताया है, उसके आधार पर पुलिस छापामारी कर रही है़ एसएसपी ने माना कि अन्य जिले के अपराधी लॉज व किराये के मकान में रह कर रांची में अपराध की योजना बनाते हैं और घटना को अंजाम देते है़ं एसएसपी के अनुसार पुलिस उन अपराधियों का पीछा दोपहर से कर रही थी़ अपराधी पहले नामकुम की ओर गये थे़ वहां रैकी करने के बाद वे लोग कोकर की तरफ आये और उसके बाद डोरंडा पहुंचे थे़ डोरंडा में वे लोग चाउमिन की दुकान पर खा पी रहे थे, उसी दौरान डोरंडा पुलिस ने धावा बोला़ कुछ अपराधी पैदल व कुछ अपराधी एक स्कूटी से फरार हो गये़

Next Article

Exit mobile version