बजरा में सिवरेज ड्रेनेज का शुभारंभ मंत्री सीपी सिंह ने जेसीबी चला कर किया, कहा छह माह सर्वे में बीता, अब 18 माह में काम दिखायें
रांची : 359 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सिवरेज ड्रेनेज योजना के जोन वन के कार्य का शुभारंभ मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बजरा में जेसीबी मशीन चला कर किया. इस दौरान मंत्री सिंह ने कहा कि कंपनी को यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा करना है. हालांकि कंपनी का […]
रांची : 359 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सिवरेज ड्रेनेज योजना के जोन वन के कार्य का शुभारंभ मंगलवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने बजरा में जेसीबी मशीन चला कर किया. इस दौरान मंत्री सिंह ने कहा कि कंपनी को यह प्रोजेक्ट दो साल में पूरा करना है. हालांकि कंपनी का छह माह सर्वे में ही गुजर गया है. इसलिए कंपनी से मेरा आग्रह है कि शेष 18 माह में कंपनी युद्धस्तर पर यह काम पूरा करे. कंपनी निर्धारित समय पर काम पूरा करे, सरकार उसे हरसंभव मदद करेगी.
अगर समय पर काम पूरा होगा तो कंपनी को सम्मानित भी किया जायेगा. मौके पर मेयर आशा लकड़ा, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, पूर्व पार्षद अरविंदर सिंह देओल आदि उपस्थित थे.
डीपीआर को करें रिवाइज, एक भी मुहल्ला छूटे नहीं : मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि वर्तमान डीपीआर में कुछ मोहल्ले छूट गये हैं. इसलिए डीपीआर में संशोधन किया जाये. छूटे हुए मोहल्लों को इसमें शामिल किया जाये. इसके लिए स्थानीय पार्षद व लोगों से कंपनीवाले बातचीत करें. फिर इसका उचित समाधान निकालें. इधर कंपनी द्वारा अब संशोधित डीपीआर के माध्यम से काम किये जाने पर 100 किलोमीटर से अधिक सिवरेज व ड्रेनेज पाइपलाइन को बिछाये जाने का अनुमान कंपनी लगा रही है.
एक नजर योजना पर
संवेदक का नाम: ज्योति बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड
एकरारनामा की राशि: 359.25 करोड़
कार्य पूरा होने की तिथि: 24 माह (छह माह गुजर चुका है)
इन वार्डों में बिछेगी पाइपलाइन: एक से पांच, 32, 33, 34 व 35
सिवरेज लाइन 205 किमी बिछायी जायेगी.
ड्रेनेज लाइन 207 किमी बिछायी जायेगी.
37 एमएलडी का सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट बनेगा बड़गाईं में
सिवरेज पंपिंग स्टेशन बनेगा कटहल गोंदा कांके रोड में