हजारीबाग में तीसरे दिन कर्फ्यू में दो घंटे की छूट
हजारीबाग: रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, आगजनी व लूटपाट की घटना के बाद तीसरे दिन मंगलवार को हजारीबाग में शांति रही. दोपहर दो बजे से शाम चार बजे कर्फ्यू में छूट दी गयी. इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. डीसी मुकेश कुमार व एसपी अखिलेश झा ने इस दौरान सभी संवेदनशील इलाकों […]
हजारीबाग: रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसक झड़प, आगजनी व लूटपाट की घटना के बाद तीसरे दिन मंगलवार को हजारीबाग में शांति रही. दोपहर दो बजे से शाम चार बजे कर्फ्यू में छूट दी गयी. इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. डीसी मुकेश कुमार व एसपी अखिलेश झा ने इस दौरान सभी संवेदनशील इलाकों में मार्च कर हालात का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने बताया : हालात तेजी से सामान्य हुए हैं. अफवाह पर लोग नियंत्रण करें, तो स्थिति और तेजी से सामान्य होगी. लोग अपनी रोजमर्रा की चीजें बाजार से खरीद सकें, इसके लिए कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दी गयी. कर्फ्यू में आगे छूट देने के लिए बुधवार को 11 बजे स्थिति की समीक्षा की जायेगी. इसके बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा.
17 अप्रैल को बम बनाते समय फटा था : शहर के हबीबी नगर से पुलिस ने नौ पेट्रोल बम और विस्फोटक बरामद किया है. 10 खाली बोतल और खून से लथपथ जूता भी मिला है. छापामारी के दौरान पुलिस ने इंतेसार खान उर्फ विक्की और जिसान को बम से जला हुआ पाया. दोनों की स्थिति गंभीर है. इस कारण पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. इंतेसार खान ने पुलिस को बताया है कि बोतल बम बनाने के क्रम में 17 अप्रैल की शाम चार बजे ब्लास्ट हो गया था. वहां सात लोग मौजूद थे, जिनमें पांच की मौत हो गयी. मरनेवालों के मोनू, सोनू, मुजफ्फर, अरमान और मिंटू शामिल हैं, जिन्हें कब्रिस्तान में दफना दिया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मरनेवाले हबीबीनगर के थे या बाहरी.
दो एसपी समेत 10 अफसर प्रतिनियुक्त : पुलिस मुख्यालय ने हजारीबाग में एसपी रैंक के दो अफसर जैप-सात के कमांडेंट निर्मल कुमार मिश्रा व पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित एसपी अभियान राकेश बंसल समेत 10 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
18 लोग जेल भेजे गये : हजारीबाग शहर व कटकमदाग क्षेत्र में घटी घटनाओं को लेकर पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसमें नौ लोगों पर शहरी क्षेत्र की घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग गांव में सोमवार रात हुए पथराव में शामिल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
रसूलीगंज व बानादाग में शांति बहाल
कटकमदाग थाना क्षेत्र के रसूलीगंज व बानादाग में कर्फ्यू के दौरान 18 अप्रैल की घटना के बाद शांति व्यवस्था कायम रही. खपरियावां, रसूलीगंज, बनहा, सिरसी और ढेंगुरा गांव के दोनों गुट के लोगों ने शांति समिति की बैठक की.