कॉलेजों का चयन कर उसे आदर्श बनायें : राज्यपाल
रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों की कमी दूर करने के लिए शीघ्र रोस्टर क्लियर कर झारखंड लोक सेवा आयोग व राज्य कर्मचारी चयन आयोग को प्रस्ताव भेजें. राज्य के सभी विवि अपने यहां से चार-चार कॉलेज का चयन कर उसे प्रीमियम व आदर्श बनाने की […]
रांची: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों की कमी दूर करने के लिए शीघ्र रोस्टर क्लियर कर झारखंड लोक सेवा आयोग व राज्य कर्मचारी चयन आयोग को प्रस्ताव भेजें. राज्य के सभी विवि अपने यहां से चार-चार कॉलेज का चयन कर उसे प्रीमियम व आदर्श बनाने की दिशा कार्य आरंभ करें. इनमें ध्यान रखा जायेगा कि कम-से-कम एक महिला कॉलेज शामिल हो. विवि स्वयं भवन आदि निर्माण कार्य बंद करे.
निर्माण कार्य बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन द्वारा करायें. विवि सिर्फ छोटे स्तर पर मरम्मत का कार्य ही करायें. राज्यपाल बुधवार को राजभवन में राज्य के सभी विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रही थीं.
राज्यपाल ने कुलपति को निर्देश दिया कि महालेखाकार से समय-समय पर अंकेक्षण करायें. अंकेक्षण की आपत्तियों की समीक्षा कुलपति स्वयं कर समयबद्ध निराकरण करायें. इसके अलावा कॉलेज व विवि में शिक्षकों व कर्मचारियों की उपस्थिति तथा छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति सुनिश्चित करायें. कुलपतियों ने राज्यपाल को बताया कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास उनके सीधे नियंत्रण में नहीं हैं. बैठक में कल्याण विभाग द्वारा निर्मित छात्रावास का प्रबंधन व देखरेख विवि प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया. राज्यपाल ने छात्रावास में बेहतर व्यवस्था व प्रबंधन सुनिश्चित करने, पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था करने, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों का डाटा बेस अंतिम रूप से विवि की वेबसाइट पर जारी करने, परीक्षाओं के अलावा सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर तैयार करने, विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र निर्धारित समय पर पूरा करने, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों की पदोन्नति समय पर करने, नीलांबर-पीतांबर विवि को उपलब्ध करायी गयी 41 एकड़ भूमि की घेराबंदी व पौधरोपण शुरू करने, विवादित पांच एकड़ भूमि के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद लेने तथा रांची विवि को उपलब्ध करायी गयी भूमि की घेराबंदी व पौधरोपण करने का निर्देश दिया.
राज्यपाल ने कहा कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को बनाये रखने के लिए प्रत्येक विवि में फाइन आर्ट व सांस्कृतिक केंद्र स्थापित हो. बैठक के दौरान राजभवन की आंतरिक पत्रिका तेजस्विनी का लोकार्पण किया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, शैक्षणिक सलाहकार डॉ आनंद भूषण, जेपीएससी के अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष रतन कुमार, उच्च व तकनीकी शिक्षा के सचिव अजय कुमार सिंह, कल्याण विभाग के सचिव राजीव अरुण एक्का व भवन निर्माण विभाग के सचिव केके सोन, रांची विवि, विनोबा भावे विवि, कोल्हान विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि, सिद्धो-कान्हू विवि विवि व बिरसा कृषि विवि के कुलपति, प्रतिकुलपति, वित्तीय सलाहकार, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रण आदि उपस्थित थे.