हजारीबाग: आज 10 घंटे कर्फ्यू में ढील, कब्र से निकाले जायेंगे मारे गये पांचों के शव
हजारीबाग: रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद जारी कर्फ्यू में बुधवार को चौथे दिन पांच घंटे की छूट दी गयी. गुरुवार को सुबह आठ से शाम छह बजे तक छूट दी जायेगी. बुधवार को हजारीबाग और आसपास के इलाकों में पूरी तरह शांति रही. दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक जारी […]
हजारीबाग: रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद जारी कर्फ्यू में बुधवार को चौथे दिन पांच घंटे की छूट दी गयी. गुरुवार को सुबह आठ से शाम छह बजे तक छूट दी जायेगी. बुधवार को हजारीबाग और आसपास के इलाकों में पूरी तरह शांति रही. दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक जारी छूट के दौरान लोग जरूरी के सामान लेने बाजारों में उमड़ पड़े. 17 अप्रैल को बम बनाते समय हबीबी नगर में हुए ब्लास्ट में घायल दो लोगों में एक ने दम तोड़ दिया.
बुधवार को पुलिस को विस्फोट स्थल के पास से नवनिर्मित भवन के टैंक से उसका शव मिला है. शव ब्लास्ट से जला हुआ है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. एसपी अखिलेश झा ने बताया : हबीबी नगर में बम विस्फोट में मरनेवाले पांच लोगों के शव कब्र से निकाले जायेंगे. कोर्ट से स्वीकृति मिलने के बाद शव का सत्यापन होगा. मामले में पुलिस ने सदर थाने में नौ और कटकमदाग थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की है. कुल 17 लोगों को जेल भेजा गया है.
लगभग 70 नामजद और 700 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. अफवाहों पर भी नियंत्रण रहा. फेसबुक, व्हाट्स एप पर अफवाह फैलानेवाले दो लोगों को चिह्नित किया गया है.
मुकेश कुमार, डीसी