आइआइएम रांची को जमीन के दस्तावेज सौंपे

रांची: जिला प्रशासन ने गुरुवार को आइआइएम रांची को एचइसी के मुड़मा गांव में मिली 60.04 एकड़ जमीन के दस्तावेज सौंपे. प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा ने आइआइएम रांची के डायरेक्टर अनिंद्य सेन को दस्तावेज दिया. अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि आइआइएम रांची को अब तक जितनी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 1:12 AM
रांची: जिला प्रशासन ने गुरुवार को आइआइएम रांची को एचइसी के मुड़मा गांव में मिली 60.04 एकड़ जमीन के दस्तावेज सौंपे. प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा ने आइआइएम रांची के डायरेक्टर अनिंद्य सेन को दस्तावेज दिया. अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा ने कहा कि आइआइएम रांची को अब तक जितनी भी जमीनें दिखायी गयी थी, उनमें से सबसे अच्छी जमीन दी गयी है.
वर्ष 2010 से ही प्रयास हो रहा था कि आइआइएम को जमीन दी जाये. जमीन पर थोड़ा अतिक्रमण है, उसे भी हटा दिया जायेगा. इसके अलावा उक्त जमीन के ऊपर से गुजरे 33 केवीए के तार को भी जल्द हटा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आइआइएम झारखंड का उत्कृष्ट संस्थान है.

यहां के बच्चों काे नामांकन में प्राथमिकता मिले. आइआइएम रांची का अपना भवन हो, इसके लिए प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा. कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर अनिंद्य सेन ने जमीन के लिए अब तक किये गये प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. जमीन मिलने से संस्थान के फैकल्टी ही नहीं, विद्यार्थी भी उत्साहित हैं. पिछले पांच साल से किराये के भवन में चल रहे इस संस्थान का जल्द ही अपना कैंपस होगा. मौके पर संस्थान के सारे फैकल्टी मेंबर व विद्यार्थी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version