राजधानी में 50 हजार आवारा कुत्ताें की नसबंदी

रांची: शहर के आवारा कुत्तों की नसबंदी व वैक्सीनेशन करनेवाली संस्था होप एंड एनिमल ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को 50 हजार वें कुत्ते की नसबंदी करायी गयी. लक्ष्य पूरा करने के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा बकरी बाजार स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती मौजूद थे.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 1:12 AM
रांची: शहर के आवारा कुत्तों की नसबंदी व वैक्सीनेशन करनेवाली संस्था होप एंड एनिमल ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को 50 हजार वें कुत्ते की नसबंदी करायी गयी. लक्ष्य पूरा करने के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा बकरी बाजार स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती मौजूद थे.

मौके पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि आज लोगों को नसबंदी का महत्व समझना होगा. कुत्तों की नसबंदी होने से लोगों की परेशानी कम होगी. संस्था के सर्जन डॉ अजय ने कहा कि 2007 में हमारा कारवां शुरू हुआ था. आज वर्ष 2016 में हमने 50 हजार कुत्तों की नसबंदी करने का लक्ष्य पूरा कर लिया. कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन अंजलि श्रीवास्तव, हेल्थ ऑफिसर डाॅ अजय कुमार मांझी, प्रवीण ओहाल सहित कई डॉक्टर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version