महिला ने शरीर में आग लगा कर की आत्महत्या

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के साउथ ऑफिस पाड़ा निवासी 53 वर्षीय कल्याणी देवी ने गुरुवार की शाम शरीर में केरोसिन तेल छिड़ कर आग लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर डोरंडा थाना की पुलिस करीब सात बजे घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में कर लिया.... पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 1:13 AM
रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के साउथ ऑफिस पाड़ा निवासी 53 वर्षीय कल्याणी देवी ने गुरुवार की शाम शरीर में केरोसिन तेल छिड़ कर आग लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर डोरंडा थाना की पुलिस करीब सात बजे घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को अपने कब्जे में कर लिया.

पुलिस ने कमरे के अंदर से केरोसिन तेल का डिब्बा भी बरामद किया है. पुलिस के अनुसार कल्याणी देवी मानसिक रूप से किसी बात को लेकर परेशान थी. उनका इलाज कांके स्थित एक अस्पातल में चल रहा था. पुलिस के अनुसार घटना के दौरान महिला के पति एके सिन्हा सब्जी लाने के लिए बाहर गये थे. महिला की एक बेटी की शादी हो चुकी है.

एक पुत्र की नौकरी लग चुकी है. इसलिए वह भी बाहर रहता है. घटना के दौरान महिला की सास सिर्फ घर पर थी. पुलिस के अनुसार पति के बाजार जाने के बाद कल्याणी देवी ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद शरीर में केरोसिन तेल छिड़ कर आग लगा ली. बाद में किसी तरह कमरा का दरवजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला गया. पुलिस के अनुसार महिला किसी बात को लेकर परेशान थी. इसके बारे जानकारी एकत्र की जा रही है. फिलहाल महिला की मौत के पीछे किसी के हाथ होने की बात सामने नहीं आयी है.