झारखंड में कॉरपोरेट लूट : दीपंकर

भाकपा माले का राज्य सम्मेलन संपन्न देवघर/रांची : झारखंड में रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल है. राज्य को कॉरपोरेट घरानों की लूट की प्रयोगशाला बना दिया गया है. इसके विरोध में माले चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगी. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 7:24 AM
भाकपा माले का राज्य सम्मेलन संपन्न
देवघर/रांची : झारखंड में रघुवर सरकार हर मोरचे पर विफल है. राज्य को कॉरपोरेट घरानों की लूट की प्रयोगशाला बना दिया गया है. इसके विरोध में माले चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगी. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यहां की सरकार झारखंड विरोधी कार्य कर रही है, जिन्हें चलने नहीं दिया जायेगा.
भाकपा माले का पांचवां दो दिवसीय राज्य सम्मेलन शनिवार को कई राजनीतिक प्रस्तावों के साथ संपन्न हो गया. सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों से सैकड़ों प्रतिनिधि शरीक हुए. प्रस्ताव में भगत सिंह व डॉ आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने, विचारों पर हमला करने वालों को वैचारिक जवाब देने की बात कही गयी. कहा गया कि 14 मई को पार्टी सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के विरुद्ध राज्य में बंद का आह्वान करेगी.
जनार्दन प्रसाद फिर बने माले के राज्य सचिव
प्रतिनिधि सत्र में पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्यों का चुनाव हुआ. कुल 41 नेताओं को सदस्य के तौर पर चुना गया. पार्टी का राज्य सचिव फिर से जनार्दन प्रसाद को चुना गया.
राज्य कमेटी में शुकदेव प्रसाद, भुवनेश्वर केवट, अनिल अनसुमन, शुकदेव मुंडा, शुभेंदु सेन, नकुलदेव सिंह, नागेंद्र सिंह,गीता मंडल, विनोद सिंह, परमेश्वर महतो,पूरण महतो, राजकुमार यादव, कौशल्या देवी, उस्मान अंसारी, राजेश यादव, मोहन दत्ता, श्यामदेव यादव, बैजनाथ मिस्त्री,भुनेश्वर वेदिया, देवकीनंद वेदिया, विरजू राम,रवींद्र राम,आरएन सिंह, कालीचरण मेहता, सुषमा मेहता, जनार्दन हरिजन, जेएन सिंह, अनंत प्रसाद गुप्ता, सहदेव यादव, रामेश्वर सोरेन, अशोक पासवान, सीताराम सिंह,जयंती चौधरी, पूनम महतो, कृष्णा सिंह,सविता सिंह,नदीम खान,विजय सिंह व जेवियर कुजूर आदि शामिल किये गये.

Next Article

Exit mobile version